Nothing Phone 3a Series: स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग ने अपने दमदार स्मार्टफोन Nothing Phone 3a सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन- Phone 3a और Phone 3a Pro को लॉन्च किया है। दोनों ही स्मार्टफोन मिड रेंज बजट में आते हैं, जिसमें दमदार फीचर्स दिए गए हैं। फीचर्स दोनों में लगभग एक जैसे ही है लेकिन कैमरा में थोड़ा बदलाव किया गया है। कंपनी ने इन दोनों फोन्स को भारत के साथ ही ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत…
Nothing Phone 3a के स्पेसिफिकेशंस
नथिंग फोन 3ए में 120 हर्ट्ज एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसमें भी पांडा ग्लास, धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP64 रेटिंग है। यह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट पर चलता है। फोन 20GB रैम तक बूस्ट हो सकता है। दोनों फोन में सामान बैटरी है।
फोन नथिंग ओएस 3.1 (एंड्रॉयड 15) पर चलता है और तीन साल के एंड्रॉइड अपडेट और चार साल के सुरक्षा पैच का वादा करता है। फोन ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आता है इसमें OIS और EIS के साथ 50MP मुख्य सेंसर, 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। फ्रंट कैमरा 32MP का है।
Nothing Phone 3a की कीमत
कीमतों की बात करें तो Nothing Phone 3a के 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये रखी है। वहीं, Nothing Phone 3a Pro के 8GB+256GB मॉडल की कीमत 27,999 रुपये तय की गई है। इसके अलावा, इन फोन्स को कंपनी ने ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और ग्रे जैसे रंगों में उतारा है। इन फोन्स के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। वहीं, इसकी बिक्री 11 मार्च 2025 से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें: Nothing Phone 2a : लॉन्च से पहले Flipkart पर हुआ लिस्ट, इस दिन भारत में देगा दस्तक