नथिंग फोन 2 की लॉन्च को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल इस अपकमिंग फोन की लाॅन्च डेट सामने आई है। इस फोन को जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। नथिंग के को-फाउंडर और सीईओ कार्ल पेई ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है। जब नथिंग फोन 1 आया था तब इसने काफी सुर्खिया बटोरी थी। इसे बेहतर डिजाइन और फीचर्स के साथ पेश किया जा रहा है। रिपोर्ट की मानें तो फोन (2) में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर होगा। कंपनी ने दावा किया है कि नया स्मार्टफोन पहले लॉन्च हुए Nothing Phone 1 के मुकाबले कई बड़े अपडेट के साथ पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 2: डिजाइन में किया जाएगा बदलाव, मिलेंगे iPhone 14 जैसे फीचर्स, जानें कब होगी लॉन्च
Nothing Phone 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
चिपसेट: कुछ दिन पहले, पेई ने पुष्टि की थी कि नथिंग फोन 2 को एक फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस होगा। इसकी तुलना में नथिंग फोन 1 एक मिड-रेंज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर पर चलता है। यानी इस मामले में कंपनी बड़ा अपग्रेड करने वाली है।
डिसप्ले: फोन में 6.1 से ज्यादा की FHD प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। फोन में इन-डिस्प्ले सेंसर मिलेगा जो पहले से बेहतर होगा।
कैमरा: इसके साथ ही खुलासा हुआ है कि इस फोन में कैमरा रॉ एचडीआर और 60 एफपीएस पर 4K रिकॉर्डिंग जैसे शानदार फीचर्स भी मिल सकते हैं।
बैटरी: की बात करें तो Nothing Phone 2 में 47000 mAh की बैटरी दी जाएगी। हालांकि इसके चार्जर को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Nothing Phone 2 की कीमत
आपको बता दें कि Nothing Phone 1 फोन के बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 32,999 रुपये रखी गई थी। कंपनी ने बाद में फोन की कीमत में 1000 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी थी। हालांकि अभी तक इसके कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नही आई है। चूंकि इसे और बेहतरीन किया गया है, ऐसे मे इसकी कीमत और ज्यादा हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Latest Smartphone Under 20K: ओप्पो से लेकर रेडमी तक, खरीदने का बना रहे हैं मन तो पढ़ें पूरा आर्टिकल