HMD Global ने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Nokia C02 को आज भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया है। नोकिया सी सीरीज के अंतर्गत ग्राहकों के लिए ये अर्फोडेबल स्मार्टफोन है। इसे बेहद सस्ते दामों पर भारत में पेश कर दिया गया है। माना जा रहा था कि नोकिया इस मोबाइल फोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2023 में इसे लॉन्च करेगी। लेकिन कंपनी ने इसे पहले ही मार्केट में उतार दिया है। इस फोन में आपको 3,000mAh की बैटरी, 5MP का प्राइमरी कैमरा और 32GB का स्टोरेज मिलता है। नोकिया के इस फोन में रिमूवेबल बैटरी दी गई है। आइये विस्तार से इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
Nokia C02- कीमत
फोन कंपनी की वेबसाइट पर पहले ही लिस्ट हो चुका है। लेकिन Nokia C02 की कीमत और उपलब्धता का अभी खुलासा नहीं हुआ है। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इनका ऐलान करेगी।
Nokia C02- फीचर्स
डिस्प्ले: Nokia C02 में 5.45 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो FWVGA+ (480 x 854 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।
सुरक्षा: यह फोन Android 12 (गो एडिशन) पर काम करता है। कंपनी का कहना है कि फोन को 2 साल के लिए क्वार्टरली सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर SoC दिया गया है।
रैम और स्टोरेज: इस डिवाइस में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
कैमरा: कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी: बैटरी बैकअप के लिए फोन में 3,000mAh की बैटरी है जो कि 5W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अन्य फीचर्स: कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।