एचएमडी ग्लोबल के स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया ने अपने दो सबसे किफायती फोन को भारत के मार्केट मे उतार दिया है। नोकिया के इस मोबाइल फोन का नाम Nokia 110 4G (2023) और Nokia 110 2G (2023) है। खास बात यह है कि इन दोनों फोन में इनबिल्ट यूपीआई पेमेंट (UPI) एप का भी सपोर्ट है। यानी की इस मोबाइल के जरिए यूजर्स पेमेंट कर सकेंगे। मनोरंजन के लिए इन दोनों फोन में एफएम रेडियो का भी सपोर्ट है। दोनों फोन को दो कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है और दोनों में की बॉडी पॉलीकार्बोनेट की है। इसी तरह और भी कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आइए विस्तार से जानतें है इसके बारे में……
नोकिया के इस फोन की डिजाइन
नोकिया 110 4जी/2जी (2023) मॉडल में छोटे डिजाइन बदलाव हुए हैं, जिसके कारण यह डिवाइस प्रीमियम लुक दिखाता है। फोन का बैक पैनल नैनो टेक्सचर के साथ पॉलीकार्बोनेट से बना है और इसमें IP52 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी है।
दोनों के डिस्प्ले में अंतर
डिस्प्ले की बात करें तो नोकिया 110 4G (2023) फोन में एक 1.8 इंच का QQVGA डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन QVGA है। इसमें एक रियर कैमरा भी है जो QVGA रिजॉल्यूशन सपोर्ट करता है। वहीं नोकिया 110 2G (2023) फोन में एक 1.8 इंच का QQVGA डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन QVGA है. इसमें एक QVGA रियर कैमरा भी है।
फोन की बैटरी बैकअप और स्टोरेज
नोकिया 110 4G मॉडल में 1450mAh की मजबूत बैटरी है और Nokia 110 2G मॉडल में 1000mAh की बैटरी है। नोकिया 110 4G फोन में 1450mAh की बैटरी है जो 12 दिन के स्टैंडबाय टाइम और 8 घंटे के टॉकटाइम (4G) का समर्थन करती है। दोनों फोन 32GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज का समर्थन करते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी 2.0 भी शामिल है।
दोनों स्मार्टफोन की कीमत
कीमत की बात करें तो Nokia 110 4G (2023) की कीमत 2,499 रुपये है और यह मिडनाइट ब्लू और आर्कटिक पर्पल कलर्स में आता है। वहीं, Nokia 110 2G (2023) की कीमत 1,699 रुपये है। यह चारकोल और क्लाउडी ब्लू कलर में उपलब्ध है।