Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeअपराधसुधीर सूरी हत्याकांड : NIA ने घटनास्थल का किया दौरा, पंजाब...

सुधीर सूरी हत्याकांड : NIA ने घटनास्थल का किया दौरा, पंजाब सरकार विपक्ष के निशाने पर

सुधीर सूरी हत्या मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पंजाब की भगवंत मान सरकार और आम आदमी पार्टी के संयोजत तथा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रही है। भाजपा का कहना है कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है और आम आदमी पार्टी पंजाब को संभाल नहीं पा रही है। पंजाब के अमृतसर में शिवसेना (टकसाली) नेता सुधीर सूरी की हत्या शुक्रवार को उस समय कर दी गई जब वे शहर के एक मंदिर के बाहर शांतिपूर्वक धरना – प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान भीड़ में से किसी ने उन पर गोली चला दी। गोली चलने से वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया।

 

आरोपित को कोर्ट में किया गया पेश

गोली चलने की इस घटना के दौरान हिंदू नेता सुधीर सुरी को 4 गोलियां लगी। सुधीर सूरी के हत्या के आरोपित संदीप सिंह सन्नी को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। पुलिस लगातार मामले की जांच में लगी है। इसी बीच इस मामले का खालिस्तानी कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। एनआईए की टीम ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा भी किया है। सुधीर सूरी हत्या मामले को लेकर अमृतशर में इस समय तनाव का माहौल है। हिंदू संगठनों ने सुधीर सूरी के मामले को लेकर शनिवार को पंजाब बंद भी बुलाया और जमकर पंजाब सरकार पर निशाना भी साधा। विपक्षी दलों ने भगवंत सरकार पर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर निशाना साधा है और कहा है कि पंजाब सरकार पंजाब में शासन व्यवस्था को लागू करने में पूरी तरह फेल साबित हो रही है इसलिए लगातार ऐसे मामले पंजाब से सामने आ रहे हैं।

- Advertisment -
Most Popular