Monday, December 2, 2024
MGU Meghalaya
HomeराजनीतिNews Bulletin : 18 दिसंबर 2023 की 15 बड़ी खबरें

News Bulletin : 18 दिसंबर 2023 की 15 बड़ी खबरें

News Bulletin :  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे वाराणसी के उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर,  100 करोड़ की लागत से तैयार इस 7 मंजिला मंदिर का PM मोदी ने किया उद्धघाटन, 19 हजार करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

2. चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया D.Y चंद्रचूड ने घरों के भीतर महिलाओं के अधिकारों के उल्लंघन को लेकर कानून बनाने की बताई जरूरत,नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु में एक इवेंट में थे मौजूद, कहा- निजता के नाम पर महिलाओं के हक दबाना है आम इसीलिए इसे लेकर कानूनों में करना चाहिए अहम बदलाव

3. पूर्व आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने ऑटोबायोग्राफी में बताई गलवान की कहानी, लिखा-16 जून 2020 को जिनपिंग भूल नहीं पाएंगे, साथ ही कहा- इस दिन हमारी सेना ने PLA के 40 से ज्यादा सैनिकों को उतारा था मौत के घाट

4. अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम के मंदिर की होगी प्राण प्रतिष्ठा, राम मंदिर में सोने की पादुकाएं होंगी विराजित, फ़िलहाल देश भर में घुमाई जा रही ये पादुकाएं 19 जनवरी को पहुंचेगी राम मंदिर

5. संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोपी लखनऊ के सागर शर्मा से पूछताछ जारी, दिल्ली से पहुंची स्पेशल सेल की टीम ने वीडियो कॉल पर सागर शर्मा से परिवार की करवाई बात, माँ से कहा- मां मैंने जो किया वो सही किया

6. तमिलनाडु में बारिश के बाद आयी बाढ़ से फूंटी झीलें, 15 घंटे में हुई दो फीट बारिश वहीं NDRF और SDRF के 250 जवान जगज-जगह पर तैनात, तमिलनाडु के तटीय इलाके CAPE COMIRAN पर CYCLONIC CIRCULATION बनने से दक्षिणी जिलों में हो रही परेशानी

7. आज सुबह अतीक अहमद के फाइनेंसर नफीस बिरयानी की हुई मौत, प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद नफीस को रविवार शाम आया था हार्ट अटैक, जेल प्रशासन ने स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में करवाया था भर्ती

8. JSW ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सज्जन जिंदल पर लगे रपे के आरोप, जिंदल ने सभी आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा- आरोप झूठे और निराधार, मुंबई की एक महिला डॉक्टर ने कराया है रेप का मामला दर्ज

9. टेक कंपनी वनप्लस 23 जनवरी को ग्लोबल मार्केट के साथ भारत में वनप्लस 12 और वनप्लस 12R स्मार्टफोन करेगी लॉन्च,ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन को टीज करते हुए लॉन्च डेट की दी जानकारी, Qualcomm Snapdragon 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ मिलेगी 50W की वायरलेस चार्जिंग

10. पहली बार देश के बाहर दुबई में 19 दिसंबर को शुरू होगी इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी, शाहरुख, त्यागी और वोहरा पर टिकी है सबकी निगाहें, अर्शीन कुलकर्णी और समीर रिजवी कर सकते है सबको सरप्राइज

11. विदेशी स्तर पर कबड्डी और महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विदेशी खिलाड़ियों को कबड्‌डी सिखाएगा हरियाणा, सरकार ने हिपसा के साथ किया ज्ञापन समझौता, वूमन कबड्‌डी वर्ल्ड कप कराने में भी करेंगे सहयोग

12. स्टारकिड अगस्त्य नंदा जल्द ही करेंगे बड़े पर्दे पर डेब्यू, अगस्त्य नंदा ने किया वरुण धवन को रिप्लेस,  द आर्चीज के बाद अब श्रीराम राघवन की इक्कीस से करेंगे बिग स्क्रीन डेब्यू, जनवरी से शुरू करेंगे नए फिल्म की शूटिंग

13. स्टन्निंग एक्ट्रेस अलिया भट्ट ने दिया बड़ा बयां, कहा- बेटी राहा से दूर होने पर होती है ‘एंग्जाइटी,  इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन के दौरान ये बोलीं आलिया, कहा- बच्ची को घर पर छोड़ना गिल्ट से कम नहीं

14. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को कराची के अस्पताल में कराया गया भर्ती, मीडिया रिपोर्ट्स में जहर देने की जताई आशंका, हालाँकि अभी तक नहीं हुई है इसकी आधिकारिक पुष्टि वहीं जानकारी हासिल करने की कोशिश में जुटी मुंबई पुलिस

15. कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने एक बार फिर भारतीय दूतावास के बाहर इकट्‌ठे होकर भारत के खिलाफ किया प्रदर्शन, खालिस्तानी समर्थकों को बढ़ावा देने से बाज नहीं आ रही है कनाडा सरकार, खालिस्तानियों के लिए जन्नत बन गया है इनदिनों कनाडा

- Advertisment -
Most Popular