Wednesday, October 30, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनNana Patekar: फैंन को थप्पड़ मारने के मामले में नाना पाटेकर ने...

Nana Patekar: फैंन को थप्पड़ मारने के मामले में नाना पाटेकर ने तोड़ी चुप्पी, बोलें- ‘अनजाने में हुई गलती के लिए माफी मांगता हूं’

Nana Patekar: बॉलीवुड इंडस्ट्री के चमकते अभिनेता नाना पाटेकर इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। नाना पाटेकर  वाराणसी में अपनी आने वाली फिल्म जर्नी की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ‘जर्नी’ की शूटिंग के दौरान एक फैन ने सेल्फी लेने‌ की कोशिश की जिसे नाना पाटेकर ने थप्पड़ मार दिया। अब इस घटना पर‌ अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी है।

ezgif.com gif maker 18

नाना पाटेकर ने दी सफाई

आपको बता दें कि नाना पाटेकर‌ ने इस घटना पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि  पूरी घटना उनकी फिल्म जर्नी के एक सीन का हिस्सा था जहां शख्स उन्हें ‘ऐ बुढऊ टोपी बेचनी है क्या?’ बोलता है और फिर हेट पहने हुए नाना उसे मारकर‌ भगाते हैं। नाना ने आगे कहा  जब ये घटना हुई उस दौरान इसी सीन की रिहर्सल चल रही थी और तभी एक अनजान शख्स उसके पास आता है जिसे नाना ने शूटिंग में शामिल बंदा समझकर मार दिया और वहां से भगा दिया मगर तभी किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।

नाना ने सफाई में कहा कि जैसे ही उ‌न्हें अपनी गलती का एहसास हुआ वो और शूटिंग का क्रू उस शख्स को ढू‌ढने लगा मगर तब तक वो‌ लड़का वहां से जा चुका था। वो कभी इस तरह से हरकत करते नहीं हैं, किसी पर हाथ नहीं उठाते हैं और लोगों से बहुत प्यार करते हैं।

ezgif.com gif maker 17

नाना पाटेकर ने मांगी माफी

गौरतलब है कि नाना पाटेकर ने कहा कि अनजाने में हुई उनसे गलती के लिए वो माफी मांगते हैं। अगर वो शख्स उन्हें मिल जाए, तो वो उसके सामने भी माफ़ी मांगने के लिए तैयार हैं। नाना ने कहा कि बनारस के घाट पर भीड़ होने के बावजूद शूटिंग के दौरान तमाम लोगों से उन्हें काफी सहयोग मिल रहा है और उन्हें स्थानीय लोगों से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है।

Read more:- Nana Patekar : नाना पाटेकर ने नसीरुद्दीन शाह से पूछी राष्ट्रवाद की परिभाषा, बोंले- ‘हर बात का बतंगड़ क्यों बनाना’

- Advertisment -
Most Popular