Thursday, September 19, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनNag Ashwin: ‘कल्कि 2898 एडी’ में एक्टर्स के कैमियो को लेकर...

Nag Ashwin: ‘कल्कि 2898 एडी’ में एक्टर्स के कैमियो को लेकर नाग अश्विन ने किया बड़ा खुलासा, बताया ऐसे हुआ ये संभव

Nag Ashwin: फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन निर्देशक नाग अश्विन इन दिनों अपनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। पिछले महिने रिलीज हुई उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।

इस वजह से फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 1000 करोड़ से भी ज्यादा रुपये की कमाई की है। यह फिल्म सितारों और बॉक्स ऑफिस पर कमाई दोनों के हिसाब से सबसे बड़ी भारतीय फिल्मों में से एक है। फिल्म में कई बड़े कलाकारों के साथ मशहूर निर्देशक का कैमियो भी देखने को मिला था। नाग अश्विन की इस फिल्म में एसएस राजमौली, राम गोपाल वर्मा और दुलकर सलमान जैसी बड़ी हस्तियां कैमियो करती नजर आई थीं।

fggfgghyj

नाग अश्विन ने किया बड़ा खुलासा

हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान नाग अश्विन ने हस्तियों से कैमियो कराने में कामयाब रहने को लेकर बात की है। नाग अश्विन ने कहा कि उन्हें इन हस्तियों को मनाना पड़ा और उन लोगों ने इस फिल्म में कैमियो करने के लिए काफी दयालुता दिखाई है।

आगे कहा कि इस फिल्म के चारो मुख्य कलाकारों को हर फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों का हिस्सा बनाना चाहता है। वो काफी भाग्यशाली रहे कि उन्हें इन सभी हस्तियों का समर्थन मिल पाया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अश्वत्थामा के किरदार के लिए उनकी पसंद अमिताभ बच्चन ही थें।

अमिताभ देश के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं, जबकि प्रभास मौजूदा दौर के सबसे बड़े एक्शन अभिनेताओं में से एक हैं। ऐसे में इन दोनों कलाकारों की लड़ाई वाले सीन्स उनके लिए किसी सपने की तरह थे। नाग अश्विन ने फिल्म में अहम किरदार में नजर आईं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की भी तारीफ की।

उन्होंने फिल्म में अभिनेत्री के सहज अभिनय की प्रशंसा की। निर्देशक ने कहा कि वह इस फिल्म की कहानी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जब वो इसकी कहानी को लिख रहे थे, तब भी उन्होंने इस पर बहुत चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म से दीपिका का किरदार हटा दें, तो फिल्म की कोई कहानी ही नहीं रह पाएगी।

ये भी पढ़ें: Tripti Dimri: ‘एनिमल पार्क’ को लेकर तृप्ति डिमरी ने किया बड़ा खुलासा, इस दिन रिलीज होगी फिल्म!

fdfdfgfggfgh

फिल्म कर चुकी है इतने करोड़ की कमाई |Nag Ashwin

27 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ देश की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। फिल्म में अमिताभ बच्चन,प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, ब्रह्मानंद जैसे कई बड़े और नामचीन कलाकार एक साथ नजर आए थे। फिल्म में भारतीय पौराणिक कथाओं और साइंस-फिक्शन का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला है। फिल्म ने बॉक्स पर शानदार सफलता हासिल की और वैश्विक स्तर पर 1000 करोड़ से भी ज्यादा रुपये का कारोबार किया।

- Advertisment -
Most Popular