Wednesday, September 18, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनMumtaz: शर्मिला टैगोर संग दुश्मनी पर मुमताज ने कही बड़ी बात, बोलीं-...

Mumtaz: शर्मिला टैगोर संग दुश्मनी पर मुमताज ने कही बड़ी बात, बोलीं- ‘उनकी फ्लॉप फिल्मों ज्यादा थी…’

Mumtaz: 70 और 80 के दशक की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेसेस की बात हो और उसमें Mumtaz का नाम शामिल ना किया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। उस दौर में मुमताज की खूबसूरती और उनकी नटखट अदाएं फिल्मों के हिट होने की गारंटी हुआ करती थीं। ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग भी कुछ कम नहीं थी।

वहीं शर्मिला टैगोर भी उस जमाने की टॉप की एक्ट्रेस में से एक थी। दोनों प्रमुख महिलाएं कथित तौर पर एक-दूसरे को बर्दाश्त नहीं कर पाती थीं और अपने करियर के दौरान एक-दूसरे से सुरक्षित दूरी बनाए रखी थी। वहीं हाल ही में एक बातचीत के दौरान, मुमताज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर पर तंज कसती नजर आईं हैं।

fvfwfwfwfwfw

मुमताज ने कही बड़ी बात

राजेश खन्ना के साथ शर्मिला टैगोर और मुमताज दोनों ने कई फिल्मों में अभिनय किया था। हालांकि, उस दौर में शर्मिला और मुमताज के बीच ‘दुश्मनी’ की अफवाहों ने लोगों का खासा ध्यान आकर्षित किया था। इसी को लेकर हालिया इंटरव्यू में मुमताज ने कहा, ‘मैं शर्मिला टैगोर की बहुत इज्जत करती हूं।

वह मुझसे कहीं ज्यादा पढ़ी लिखी और ज्ञानी हैं। मैं आठ साल की उम्र से काम कर रही हूं, मैंने अपने काम के दौरान सबकुछ सीखा है। शर्मिला हों या कोई और अभिनेत्री मुझे उस वक्त किसी से ज्यादा मिलने-जुलने का वक्त नहीं मिला।’ मुमताज ने आगे बताया, ‘लेकिन हां, मैंने काका यानी कि राजेश खन्ना के साथ शर्मिला जी से ज्यादा फिल्में कीं।

ये भगवान की ही मर्जी थी कि काका के साथ मेरी कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई, जबकि उनके साथ शर्मिला जी की फिल्म फ्लॉप हुई थी।’ मुमताज ने यह भी साझा किया कि राजेश खन्ना उस वक्त नाराज हो जाते थे जब वह दूसरे अभिनेता जैसे धर्मेंद्र या देव साहब के साथ फिल्म साइन करती थीं।

ये भी पढ़ें: Taapsee Pannu: तापसी पन्नू ने कही बड़ी बात, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस ने बना चाहती है तापसी

yjjytjyyj

11 साल की उम्र में रखा था इंडस्ट्री में कदम

मुमताज ने याद किया, ‘वह दूसरे हीरो के साथ फिल्म साइन करने पर मुझसे नाराज हो जाते थे। हालांकि, उन्होंने दूसरी अभिनेत्रियों के साथ काम किया लेकिन मैंने कभी मुंह नहीं फुलाया। उन्हें ऐसा लगता था कि मुझपर उनका हक है। वह मेरी बेहद परवाह करते थे।’

मुमताज ने महज 11 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने शर्मिला टैगोर के साथ ‘ये रात फिर ना आएगी’, ‘मेरे हमदम मेरे दोस्त’ और ‘सावन की घटा’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। मुमताज ने अपने करियर में तकरीबन 30 फिल्में कीं।

- Advertisment -
Most Popular