Motorola Razr 40: स्मार्टफोन ब्रांड मोटो अपने फोल्डेबल फोन को लेकर काफी चर्चा मे है। Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra को लेकर लगभग सारी तैयारियां पुरी कर ली है। रिपोर्टस की मानें तो इसे 1 जून को लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग से पहले, रेजर सीरीज के स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच और चीन की अनिवार्य सर्टिफिकेशन (3C) वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग के फोन के फीचर्स की जानकारी भी सामने आई है। आइए पुरे विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।….
यह भी पढ़ें: Motorola Best Smartphone 2023: मोटोरोला का ये फोन भारत में लॉन्च, जानें खूबियां
कीमत और उसकी उपलब्धता
रिपोर्ट के अनुसार, Motorola Razr 40 Ultra मैजंटा, इंफिनिटी ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। अभी इसकी आधिकारिक कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत EUR 1169 और 1199 के बीच हो सकती है। गीकबेंच लिस्टिंग स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर और 12GB रैम की ओर इशारा करती है। मोटोरोला रेजर 40 के एंड्रॉयड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलने की उम्मीद है। 3C साइट पर लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि फोन 5G कनेक्टिविटी और 33W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार इसका डिजाईन काफी शानदार रहने वाला है। इसका डिस्प्ले 6.9-इंच pOLED पैनल, 2400 x 1080 पिक्सल रिजोल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसी के साथ, डिवाइस में 3.6 इंच का रियर डिस्प्ले भी दिया जाएगा। इसका रिजोल्यूशन 1066 x 1056 पिक्सल्स का होगा। इसका रिफ्रेश रेट 165Hz होगा।
फोन को 11.09GB रैम के साथ लिस्ट किया गया है। यानी फोन को 12 जीबी रैम के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है। फोन में एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट मिलेगा। लिस्टिंग के अनुसार, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है।
रिटेल वेबसाइट Next पर लिस्टिंग से इसे 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज के एकमात्र वेरिएंट में लॉन्च करने का पता चल रहा है। इसका प्राइस SAR 3,999 (लगभग 88,400 रुपये) दिख रहा है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,800 mAh की हो सकती है। इसके कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, NFC, e-SIM और USB Type-C पोर्ट शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge Plus 2023: वैश्विक स्तर पर ऑफिशियली लॉन्च, जानें भारत में कब देगा दस्तक?