Moto G84 5G : दिग्गज टेक कंपनी मोटोरोला बहुत जल्द एक दमदार स्मार्टफोन को भारत सहित विश्व भर के मार्केट में उतारने की योजना बना रहा है। इसके लिए कंपनी ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली। इस स्मार्टफोन का नाम Moto G84 5G होने वाला है। TDRA सर्टिफिकेशन से मान्यता प्राप्त इस मोबाइल को कई लीस्टिंग साइटों पर देखा जा चुका है। नई रेंडर्स और लीक्स से इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में भी जानकारी सामने आई है। तो आइए विस्तार से इसके बारें में जानते हैं…
Moto G84 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस
जो अभी तक रिपोर्ट सामने आ रही हैं उसके अनुसार आगामी मोटो जी84 5जी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, रंग और 360-डिग्री वीडियो का खुलासा हुआ है। नई रेंडर से पता चलता है कि मोटोरोला मोटो जी84 5जी स्मार्टफोन को तीन रंग विकल्पों में लॉन्च करेगा। रेंडरर्स से पता चलता है कि स्मार्टफोन में अन्य मोटो जी सीरीज़ स्मार्टफोन के समान एक स्क्वायर रियर कैमरा कट-आउट होगा। रेंडरर्स डिवाइस पर डुअल रियर कैमरा सेटअप का भी सुझाव देते हैं।
Moto G84 5G का कैमरा तथा बैटरी बैकअप
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग फोन इस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर XT2347-2 और XT2347-1 के साथ लिस्टेड हैं। FCC लिस्टिंग से पता चलता है कि Moto G84 5G में 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000mAh का बैटरी पैक होगा। वहीं, अगर कैमरा की बात करें तो मोटोरोला स्मार्टफोन को डुअल रियर कैमरे और एक इंटीग्रेटेड एलईडी फ्लैश से लैस करेगा। कैमरा कट-आउट पर ब्रांडिंग से पुष्टि होती है कि डिवाइस 50MP प्राइमरी सेंसर से लैस होगा। प्राइमरी सेंसर को ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और क्वाड-पिक्सेल देखने को मिल सकता है।
Moto G84 5G का स्टोरेज और कलर ऑप्शन
इस बीच मोटोरोला G84 5G को हाल ही में एक डेनिश वेबसाइट पर देखा गया था, जिससे संकेत मिलता है कि अपकमिंग फोन दो स्टोरेज ऑप्शनो 4GB,8GB रैम और 128GB,256GB इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध होगा। कलर वेरिएंट भी ऑनलाइन सामने आए, जिससे पता चला कि यह कोरोनेट, एम्रोसिया, आउटर स्पेस और बैलाड ब्लू कलर में आएगा।
Motorola Best Smartphone 2023: मोटोरोला का ये फोन भारत में लॉन्च, जानें खूबियां