स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन Moto G73 5G को शुक्रवार को भारत में लॉन्च कर दिया। मोटोरोला का ये बजट स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स के साथ भारत के बाजार में उतारा गया है। इस फोन को पहले ही यूरोप मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। अब ये भारत में लॉन्च के साथ गदर मचाने के लिए तैयार है। हालांकि यूरोप में लॉन्च हुए मॉडल से भारत का वेरिएंट थोड़ा बहुत अलग है। इस फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले समेत 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम और साथ ही 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। आइये विस्तार से जानते हैं इस फोन की खूबियों के बारे में।
Moto G73 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Moto G73 5G में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ (1,080×2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मिलता है।
स्टोरेज: भारत में Moto G73 5G को सिंगल स्टोरेज में पेश किया गया है। फोन दो कलर ऑप्शन ल्यूसेंट व्हाइट और मिडनाइट ब्लू में आता है।
प्रोसेसर: फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 930 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज क्षमता मिलती है।
सॉफ्टवेयर और 5जी सपोर्ट: मोटोरोला ब्रैंड के इस लेटेस्ट फोन को एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ उतारा जाएगा और इस डिवाइस में 13 5जी बैंड्स का सपोर्ट मिलेगा।
बैटरी: कंपनी ने Moto G73 5G के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक की है, जो 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के साथ बॉक्स में चार्जर भी मिलता है।
कैमरा: कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है, जो मैक्रो कैमरा की तरह भी काम कर सकता है। इस फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का प्राइमरी कैमरा शामिल है।
कीमत: फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है।