Thursday, December 12, 2024
MGU Meghalaya
HomeअपराधMohammad Azharuddin: मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी के सामने पेश हुए मोहम्मद...

Mohammad Azharuddin: मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी के सामने पेश हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन, पूछताछ में बोले – ‘सभी आरोप गलत और झूठे हैं’

Mohammad Azharuddin: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुदीन की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। दरअसल, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने कांग्रेस नेता और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को तलब कर उनसे पूछताछ की है। मोहम्मद अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए थे जहां उनके बयान लिए लिए गए।

मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है – अजहरुदीन

मालूम हो कि उन्होंने पिछले साल तेलंगाना विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। पिछले वर्ष तेलंगाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज किये जाने के बाद उन्होंने कहा था कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप ‘झूठे’ और ‘दुर्भावनापूर्ण’ हैं तथा उनकी छवि खराब करने के लिए ऐसा किया गया है।

बता दें कि ईडी ने इस संबंध में पिछले साल नवंबर में छापेमारी की थी। मोहम्मद अजहरुद्दीन पर उनके कार्यकाल के दौरान घोटाले का आरोप है। ईडी से पूछताछ के बाद उन्होंने कहा कि वह जांच में सहयोग कर रहे हैं। उन्होनें बयान में कहा कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार, तुच्छ और गलत इरादे से लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल मेरा यही बयान है।

Mohammad Azharuddin:

एपेक्स काउंसिल ने फंड की हेराफेरी के आरोप में लिया एक्शन

गौरतलब है कि अजहरुद्दीन सितंबर 2019 में एचसीए अध्यक्ष चुने गए थे। जून 2021 में उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था। उन्हें एपेक्स काउंसिल ने फंड की हेराफेरी के आरोप में एक्शन लिया था। बता दें कि राजनीति में भी अजहरुदीन काफी एक्टिव रहते हैं। अजहरुद्दीन ने 2009 में उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट से जीत के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। वह तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं।

ये भी पढ़ें: Mohammad Azharuddin: ED के सामने नहीं पेश हुए पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुदीन, जानिए क्या है यह मामला?

- Advertisment -
Most Popular