Mercedes Amg GT 63: मर्सिडीज ने अपनी नई लग्जरी कार को भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Mercedes-AMG GT 63 S E Performance को पेश किया है। दमदार इंजन और फीचर्स वाली एएमजी जीटी 63 एस ई परफॉर्मेंस को भारत में 3.30 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। भारत में इस कार का मुकाबला पोर्श पनामेरा टर्बो एस ई-हाइब्रिड जैसी कार से होगा।
Mercedes की इस कार की इंजन और टॉर्क
पावर के लिहाज से AMG GT 63 S E में 639bhp पावर पैदा करने वाला, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.0-लीटर V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस यूनिट को रियर में एक्सल-माउंटेड 204bhp पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है, जिससे यह कुल मिलाकर 843bhp का पावर आउटपुट और 1,470Nm का टार्क जेरनेट करती है। दावा किया जा रहा है कि इससे 316 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्राप्त हो सकती है और यह 2.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
बैटरी और इसके खास फीचर्स
कंपनी ने GT 63 S E Performance में पहली बार प्योर ईवी मोड ऑफर किया है। इसकी मदद से आप कार को 13 किमी तक अकेले इलेक्ट्रिक पावर पर ड्राइव कर सकेंगे। ये कार एफ1 लर्निंग की टेक्नॉलाॉजी से काफी प्रेरित लगती है। Mercedes ने इसमें 6 kWh क्षमता वाली अल्ट्रा-लाइट लिथियम-आयन बैटरी दी है।
AMG GT 63 S E Performance- अन्य फीचर्स
अन्य फीचर्स की बात करें तो मर्सिडीज की नई कार में एएमजी क्रोम फिनिश वाली ग्रिल दी गई है। इसके साथ ही इसमें मल्टी बीम हैडलैंप, इलेक्ट्रिकली एक्स्टेंडेबल स्पॉयलर, नए फ्रंट और रियर बंपर, 12.3 इंच की स्क्रीन के साथ एमबीयूएक्स फंक्शंस, 64 कलर एंबिएंट लाइट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड फ्रंट सीट्स, 14 स्पीकर का बर्मेस्टर म्यूजिक सिस्टम, ड्राइविंग के लिए स्लिपरी, इंडीविजुअल, कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट प्लस, इलेक्ट्रिक और रेस जैसे सात मोड मिलते हैं।