Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीGoogle Bard : गूगल एआई चैटटूल के साथ जोड़ा गया एक नया...

Google Bard : गूगल एआई चैटटूल के साथ जोड़ा गया एक नया फीचर, चैटिंग को याद रखेगा ये टूल

Google Bard : गूगल एआई चैटटूल Google Bard को और बढ़िया और स्मार्ट बनाने के लिए कंपनी लगातार काम कर रही है। चैटजीपीटी से मुकाबले के लिए इसे बेहतर होना होगा। इसी कड़ी में गूगल बार्ड के साथ एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, Google Bard में अब मेमोरी फीचर भी आ गया है यानी अब गूगल बार्ड आपसे की गई चैटिंग को याद भी रखेगा। फिलहाल गूगल बार्ड से की गई बातचीत अब सेव रहेगी। अगली बार जब Google Bard को ओपन करेंगे तो आपके पुराने चैट आपको दिखेंगे। पहले ऐसे नहीं था। नया फीचर काफी मददगार साबित होने वाला है।

Google Bard : गूगल एआई चैटटूल के साथ जोड़ा गया एक नया फीचर

9 भारतीय भाषाओं में गूगल बार्ड उपलब्ध

बार्ड, गूगल की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट सर्विस है, जो कि LaMDA टेक्नोलॉजी का उपयोग कर बनाया गया है। इसे इसी साल फरवरी में पेश किया गया था। यूजर्स एआई चैटबॉट Google Bard के साथ 40 नई भाषाओं में बातचीत कर सकते हैं, जिनमें नौ भारतीय भाषाएं – हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती और उर्दू शामिल है। शुरुआत में इस एआई टूल को केवल अंग्रेजी में ही उपलब्ध किया गया था। इसे कंपनी ने सीईओ पिचाई ने “प्रायोगिक संवादी AI सेवा” यानी एक्सपेरिमेंटल कन्वर्सेशनल एआई सर्विस कहा था। बार्ड LaMDA और गूगल के अपने कन्वर्सेशनल एआई चैटबॉट पर आधारित है।

Google Bard क्या है और कैसे काम करता है ?

आपको बता दें कि चैटजीपीटी की तरह ही इसमें आपके सवालों के साथ एडिट बटन का ऑप्शन मिलता है जिसमें बदलाव करके आप नया जवाब पा सकते हैं। लेफ्ट साइड पर आपको रिसेट चैट, बार्ड एक्टिविटी, FAQ, अपडेट और Help & Support का ऑप्शन भी मिलता है। बार्ड का इस्तेमाल करने के लिए, आपको Bard.google.कॉम पर जाकर बार्ड होमपेज पर जाना होगा और अपने Google अकाउंट का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा। यहां से आपको बार्ड और उसके AI इंटरफेस का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी।

Google BARD: ChatGPT को टक्कर देने के लिए गूगल लाया खुद का AI सर्विस, ऐसे करें फ्री में इस्तेमाल

- Advertisment -
Most Popular