IPL 2023, PBKS vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग2023 का 66वां मुकाबला शुक्रवार (19 मई) को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच HPCA स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा। मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा जबकि टॉस 7 बजे होगा। पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स दोनों आईपीएल 2023 में दूसरी बार आमना-सामना करने वाली है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच पीबीकेएस ने बाजी मारी थी।
यह भी पढ़ें: kavya Maran: ‘हट यार…’ कैमरामैन पर भड़की काव्या मारन, फैन्स को ये अदा भी आई पसंद
PBKS vs RR Match Details
Match | PBKS vs RR |
League | IPL 2023 |
Date | Friday, 19 May 2023 |
Time | 07:30 PM (IST) |
Venue | HPCA Stadium, Dharamsala |
Match No. | 66 |
Playoff scenarios ipl 2023
दोनों टीमों की अंक तालिका की बात करें तो, RR ने अपने 13 मैचों में 6 में जीत और 7 में हार का सामना किया है। वहीं पीबीकेएस ने 13 मैचों में से 6 में जीत और 7 में हार का सामना किया है। लेकिन PBKS का नेट रनरेट RR से काफी खराब है। राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ में जाने के रास्ते बंद होते दिख रहे है। क्योंकि टीम के पास केवल 12 अंक ही हैं और टीम को सिर्फ एक मैच खेलना बाकी है। लेकिन टीम का नेट रनरेट काफी अच्छा हैं, जिसकी वजह से टीम पंजाब के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करें और मुंबई अपना आखिरी मैच गवा दें। हालांकि उसके बाद RR प्लेऑफ में जगह बना सकती है।
PBKS vs RR Dream 11 Team
PBKS vs RR Dream11 Prediction Wicket-keeper Pick
- J Buttler
- S Samson
- J sharma
- P Singh
PBKS vs RR Dream11 Prediction Batsman Picks
- D Jurel
- A Taide
PBKS vs RR Dream11 Prediction All-rounder Picks
- L Livingstone
- J Holder
PBKS vs RR Dream11 Prediction Bowler Picks
- T Boult
- A Singh
- A Zampa
PBKS vs RR Dream11 Prediction Captain and Vice-Captain Picks:
Captain Picks:
- S Samson
Vice-Captain Picks:
- L Livingston
यह भी देखें:→
- Raina on Dhoni Retirement: रिटायरमेंट को लेकर रैना से क्या बोले धोनी ? ये है ‘कैप्टन कूल’ का प्लान
- IPL 2023, Ajinkya Rahane: WTC फ़ाइनल में मिली जगह, इसके लिए MS Dhoni को दिया श्रेय
Frequently Asked Questions (FAQs)
Q1. मैं इस टीम का उपयोग कहां कर सकता हूं ?
Ans:आप इस टीम का उपयोग लीग 11, विजन 11, ड्रीम 11 और माय 11 सर्किल पर कर सकते हैं। आपकी पसंद का प्लेटफ़ॉर्म उनकी सेवा और उनकी प्लेटफ़ॉर्म फीस पर निर्भर हो सकता है। प्लेटफ़ॉर्म शुल्क 3% – 20% तक हो सकता है।