IPL 2023, PBKS vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 64वां मैच बुधवार (17 मई) को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच धर्मशाला के Himachal Pradesh Cricket Association Stadium में खेला जाएगा। मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा जबकि टॉस 7 बजे होगा। शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए दिल्ली पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, वॉर्नर की सेना पंजाब का खेल बिगाड़ने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
यह भी पढ़ें: Ben Stokes: IPL में CSK को लगा चूना, खिलाड़ी पहले हुआ मालामाल, अब दे दिया धोखा!
PBKS vs DC Match Details
Match | PBKS vs DC |
League | IPL 2023 |
Date | Wednesday, 17 May 2023 |
Time | 07:30 PM (IST) |
Venue | Himachal Pradesh Cricket Association Stadium |
Match No. | 64 |
PBKS vs DC Pitch Report
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों के पक्ष में होती है। माना जाता है कि जो टीम पहले बैटिंग करेगी वो स्कोर बोर्ड पर 170+ लगा सकती है। यहां शुरूआती ओवर्स में तेज गेंदबाज़ो को स्विंग और बाउंस के साथ काफी मदद मिलती है और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच सपाट हो जाती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए भी रन बनाना आसान हो जाता है।
- लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं माना जाता है।
- ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले बैटिंग करते नजर आ सकती है।
इस सीजन मैदान में कुल आईपीएल मैच –
कुल आईपीएल मैच | 61 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 27 |
पहले गेंदबाजी पर जीत | 34 |
- मोहाली के मैदान पर आईपीएल के अब तक 61 मैच खेले गए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 27 मुकाबले जीत हैं और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 34 मैचों में बाज़ी मारी है।
- मोहाली में आईपीएल का औसत स्कोर 155 रन है।
यह भी पढ़ें: MS Dhoni Video: मैच के दौरान स्टेडियम में लगे ‘धोनी धोनी’ के नारे, हाथ उठाकर लोगों का स्वीकार किया अभिवादन
PBKS vs DC Weather Report
अगर मौसम की बात करें तो मैच के दौरान बुधवार को मोहाली में हल्के बादल देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, बारिश होने की संभावना महज 10 फीसदी है। दिन का उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
मौसम पूर्वानुमान –
बारिश की संभावना | 10% |
दिन में तापमान | 40°C |
रात में तापमान | 25°C |
- मैच के दिन मोहाली स्टेडियम में बारिश होने की संभावना सिर्फ 10% बताई गई हैं।
- वहीं स्टेडियम में दिन का अधिकतम तापमान 40°C, वहीं रात में तापमान 25°C रहने का अनुमान हैं।
PBKS vs DC Live Telecast
मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर होगा जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के एप पर किया जाएगा।
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स |
मोबाइल/ऑनलाइन | जियो सिनेमा |
यह भी पढ़ें: लंबे समय के बाद ‘सर’ जडेजा की दमदार वापसी, पूरा किया अपना 11वां फाइव विकेट हॉल