Thursday, March 20, 2025
MGU Meghalaya
HomeदुनियाMark Carney: कनाडा को मिला नया प्रधानमंत्री, लेंगे ट्रूडो की जगह, भारत...

Mark Carney: कनाडा को मिला नया प्रधानमंत्री, लेंगे ट्रूडो की जगह, भारत के साथ संबंधो पर ये बोले

Mark Carney: कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी ने ‘बैंक ऑफ कनाडा’ के पूर्व प्रमुख मार्क कार्नी को अपना नेता चुना है और अब वह देश के नए प्रधानमंत्री होंगे। मालूम हो कि ट्रूडो ने जनवरी में इस्तीफे की घोषणा की थी लेकिन नए पीएम के शपथ लेने तक वह पद पर बने हुए थे। अब जाकर कनाडा का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया है। वे जस्टिन ट्रूडो की जगह लेगें। 59 वर्षीय कार्नी को 85.9 प्रतिशत वोट हासिल हुए।

Mark Carney ने भारत से संबंधों को लेकर तोड़ी चुप्पी

खालिस्तानियों के हमदर्द ट्रूडो के राज में भारत और कनाडा के रिश्ते काफी खराब गए थे। अब नए पीएम बनने जा रहे मार्क कार्नी ने भारत से संबंधों को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि कनाडा भारत से अच्छे रिश्ते चाहता है और वह भारत के साथ व्यापार संबंधों को फिर से मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मतलब यह कि उन्होंने इशारों में कह दिया कि ट्रूडो वाली गलती वह नहीं करेंगे।

जस्टिन ट्रुडो की लोकप्रियता में आई थी गिरावट

बता दें कि यह कनाडा के लिए एक बड़ा बदलाव है। यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब ट्रूडो ने नौ साल से ज्‍यादा समय तक सत्ता में रहने के बाद पद छोड़ा है। उनकी लोकप्रियता में काफी गिरावट आई थी। इसके बाद पार्टी को फिर से मजबूत करने के लिए तुरंत नेतृत्व चुनाव कराया गया।

ये भी पढ़ें: Canada : खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर पर कनाडा आयोग की रिपोर्ट, निज्जर की मौत में भारत का कोई हाथ नहीं था

- Advertisment -
Most Popular