Home मनोरंजन बॉलीवुड April OTT Release 2023: इस महीने ओटीटी पर आ रही हैं कई...

April OTT Release 2023: इस महीने ओटीटी पर आ रही हैं कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज, यहां देखें लिस्ट…

0
67
april 2023 ott release

ओटीटी ने लोगों के मनोरंजन को काफी हद तक बदलकर रख दिया है। अब लोग पैसा खर्च कर सिनेमाघरों में जाने की जगह घर बैठकर आराम से फिल्में और वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद करते हैं। हर महीने अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए कई फिल्में और वेब सीरीज आती हैं।

अब नए महीने अप्रैल की शुरुआत हो गई है और इस बार भी आपके मनोरंजन में कोई कमी नहीं आने वाली। क्योंकि इस महीने भी एक से बढ़कर एक कई फिल्में और वेब सीरीज आने वाली हैं। आइए जानते हैं कि कौन सी फिल्में-सीरीज इस महीने आपको एंटरटेन करने वाली हैं…

शहजादा 

इस फिल्म में पहला नाम है कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा । यह एक एक्शन ड्रामा कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कार्तिक बंटू के किरदार में जनर आने वाली है। शहजादा एक अप्रैल को ओटीटी प्लेफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। मूवी थिएटर में तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, देखना होगा ओटीटी पर दर्शक इसे पसंद करते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें: Dasara Twitter Review: नानी की फिल्म ‘दशहरा’ देखकर फैंस हुए गदगद, ट्विटर पर बांधे तारीफों के पुल

टूथ परी – वेन लव बाइट्स 

शांतनु महेश्वरी की थ्रिलर वेब सीरीज टूथ परी – वेन लव बाइट्स भी इस महीने रिलीज होने को तैयार है। 20 अप्रैल को ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। सीरीज में शांतनु एक डेंटिस्ट के किरदार में दिखाई देंगे और उनके अपोजिट तान्या नजर आएगी। सीरीज संस्पेंस से भरी होगी।

सिटाडेल

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना नाम बनाने वाली ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ का फैंस बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं। सीरीज में प्रियंका के साथ रिचर्ड मैडेन, लेस्ली मैनविल और स्टेनली टुकी हैं। सीरीज में प्रियंका चोपड़ा जासूस के रोल में नजर आने वाली हैं। सीरीज 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी। सीरीज में प्रियंका का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।

जुबली

बॉलीवुड की हिडेन स्टोरीज पर बनी जुबली वेब सीरीज 7 अप्रैल को रिलीज होगी। इसका बैकड्रॉप 40s और 50s का है। सीरीज के ट्रेलर के बाद फैंस के बीच इसको लेकर उत्सुकता बढ़ी हुई है। इसका निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है और इसे दो भागों में रिलीज किया जाएगा। प्राइम वीडियो पर ये सीरीज रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Pavan Putra Bhaijaan: ‘3 इडियट्स’ सीक्वल के बाद करीना कपूर को लगा एक और झटका, इस फिल्म में भी हो गईं रिप्लेस