Manoj Bajpayee: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) फिल्म इंडस्ट्री के मंजे हुए कलाकार माने जाते है। वह काफी लंबे समय से एक्टिंग से जुड़े हुए है और उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है, उनकी इस अदाकारी ने फैंस के दिलों में एक बहुत ही खास जगह बना ली है।
वहीं बीते दिन यानी 8 अक्टूबर को मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की फिल्म गुलमोहर ने 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में तीन पुरस्कार जीते है। यह प्रतिष्ठित समारोह आज दिल्ली में हो रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित कर रही हैं। पुरस्कार समारोह से पहले अभिनेता मनोज बाजपेयी ने चौथी बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर अपनी खुशी जाहिर की।
मनोज ने खुद को बताया भाग्यशाली
एक वीडियो में मनोज को कहते हुए सुना जा सकता है कि, “जब मुझे यह तीन बार मिला, तब भी राष्ट्रीय पुरस्कार की खबर मिलने पर मेरी प्रतिक्रिया वैसी ही थी जैसी चौथी बार है। जब मैं जीवन में मंच कर रहा था, तो मुझे लगता था कि अगर मुझे यह एक बार मिल जाए, तो मेरा जीवन धन्य हो जाएगा। और आज ऊपर वाले की कृपा से, मुझे गुलमोहर के लिए चौथी बार यह मिला है।
इसलिए मैं खुद को बहुत भाग्यशाली कलाकार मानता हूं, जिसे चौथी बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिल रहा है।” मनोज बाजपेयी ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने तीन बार यह पुरस्कार जीता था, तब वह इस समारोह में नहीं गई थीं।
ये भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3: इस दिन रिलीज होगा ‘भूल भुलैया 3’ का शानदार ट्रेलर, 48 साल पुराने सिनेमाघर में किया जाएगा लॉन्च
अभिनेता ने यह कहा कि यह उनकी जीत को और भी खास बनाता है। बता दें कि राहुल वी. चिट्टेला की निर्देशित गुलमोहर कहानी एक ऐसे परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म तीन पीढ़ियों की अपनी अलग अलग सोच है। घर की मालकिन कुसुम बत्रा शर्मिला टैगोर अपना घर ‘गुलमोहर’ बेचने का फैसला करती हैं और चाहती हैं, जबकि मनोज बाजपेयी परिवार को साथ रखने की पूरी कोशिश करते हैं।