Monday, April 28, 2025
MGU Meghalaya
Homeराजनीतिराज्यसभा में Rana Sanga मसले पर जमकर हंगामा, कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge...

राज्यसभा में Rana Sanga मसले पर जमकर हंगामा, कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने सरकार को घेरा

Mallikarjun Kharge On Rana Sanga: संसद में बजट सत्र के 13 वें दिन समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए बयान पर घमासान जारी है। भाजपा ने बयान को लेकर माफी की मांग की। हालांकि रामजीलाल सुमन बयान पर माफी मांगने से इनकार कर चुके हैं। शुक्रवार को राज्यसभा में इस मुद्दे पर बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार को घेरा। हंगामे को देखते हुए दोपहर 12 बजे तक राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की निंदा

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कानून अपने हाथ में लेकर कोई किसी के घर जाकर तोड़-फोड़ करता है तो इसकी मैं निंदा करता हूं। ये दलितों के खिलाफ है। बीजेपी के राधामोहन अग्रवाल ने कहा कि अगर सुमनजी ने स्पष्टीकरण दे दिया होता तो बात उसी दिन खत्म हो जाती लेकिन उन्होंने अपनी बात वापस नहीं ली। इसका मतलब उन्होंने जो कहा वो सुनियोजित था।

गौरतलब है कि सपा सांसद के घर पर हुए हमले की पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव समेत तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने भी आलोचना की है।

भाजपा ने की माफी की मांग

बता दें कि संसदीय कार्यमंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि सभापति ने राणा सांगा के बारे में देश की भावना को प्रतिबिंबित किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भी सुमन द्वारा कही गई बातों को खंडन करना चाहिए। रीजीजू ने साफ कहा कि हम हिंसा का समर्थन नहीं करते।

ये भी पढ़ें: Vinesh Phogat Joined Congress: विनेश फोगाट की उम्मीदवारी पर आया बृजभूषण शरण सिंह का बयान, जानिए क्या कहा ?

- Advertisment -
Most Popular