Friday, September 20, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनKriti Sanon: इंडस्ट्री में आउटसाइडर होने पर छलका कृति सेनन का दर्द,...

Kriti Sanon: इंडस्ट्री में आउटसाइडर होने पर छलका कृति सेनन का दर्द, बोलीं- ‘कभी-कभी मेरे पास कोई….’

Kriti Sanon: कृति सेनन आज के समय में फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। कृति ने अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों के खास जगह बनाई हैं। एक्ट्रेस को उनकी कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग के लिए अवॉर्ड भी मिले हैं। एक्ट्रेस ने साल 2014 में टाइगर श्रॉफ के साथ ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

हाल ही में, कृति सेनन ने खुलासा किया कि फिल्मी बैकग्राउंड से न होने और बाहरी होने के कारण उन्हें पहले निराश होना पड़ता था, उन्हें ‘बरेली की बर्फी’ और ‘मिमी’ जैसी महिला प्रधान भूमिकाओं में काफी सराहना भी मिली।

Kriti Sanon

कृति ने किया बड़ा खुलासा

हाल ही मे एक पॉडकास्ट शो के दौरान कृति सेनन से पूछा गया कि क्या अभिनय की विरासत न होने के कारण, इंडस्ट्री में एक दशक के बाद भी, उनके करियर पर असर पड़ता है। जवाब में, उन्होंने कहा, “कभी-कभी। मेरे पास कोई ऐसा नहीं होता जो कॉल करे।

मेरे पास पहले ऐसे पल और थोड़ी निराशा ज्यादा थी, लेकिन आज मैं जिस मुकाम पर हूं। वहां पहुंचने में मुझे एक दशक लग गया। आज, साबित करने के लिए थोड़ा कम है, जैसे मुझे खुद को साबित करने की जरूरत है।” कृति ने कहा, “चाहे वह बॉक्स ऑफिस के साथ हो या एक अभिनेत्री के रूप में।

मुझे लगता है कि मैं हमेशा एक अच्छी अभिनेत्री के रूप में पहचाने जाने की भूखी रही हूं। न कि केवल स्टारडम पाने की। इसलिए, चाहे वह कुछ खास प्रदर्शन हो, पुरस्कार हो या राष्ट्रीय पुरस्कार। इस भावना का मतलब है कि ‘ठीक है, मुझे अब खुद को साबित करने की जरूरत नहीं है, मुझे बस खुद को आगे बढ़ाना है और वही करना है जो मुझे उत्साहित करता है।”

ये भी पढ़ें: Saswata Chatterjee: प्रभास के समर्थन में बोलें शाश्वत चटर्जी, अरशद वारसी को लेकर कही यह बात

Kriti Sanon

इस फिल्म में नजर आएंगी एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में बाहरी होने के बावजूद वह काफी शांति और अच्छे से काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि एक वक्त वह ऐसे दौर में थीं कि उन्हें पता ही नहीं था कि क्या करना है। वहीं एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दो पत्ती’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इस फिल्म में वह एक्ट्रेस काजोल देवगन के साथ दोबारा से नजर आने वाली हैं। इससे पहले दोनों फिल्म ‘दिलवाले’ में साथ काम कर चुकी हैं। इस फिल्म के साथ कृति बतौर निर्माता भी अपने करियर का आगाज कर रही हैं।

- Advertisment -
Most Popular