Kolkata Doctor Murder: कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में महिला प्रशिक्षु डॉक्टर की दुष्कर्म और हत्या के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस मामले पर भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है। मंगलवार को पश्चिम बंगाल में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगा है। गौरतलब है कि लेडी डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जैसी दरिंदगी बयान की गई है, वह शायद ही किसी ने देखी-सुनी हो। इसलिए भी आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलने की मांग की जा रही है।
भाजपा के नेता विपक्ष ने मांगा इस्तीफा
भापजा के अधिकारी ने इस्तीफे के साथ कहा कि ऐसा न हुआ तो भाजपा विधायक 14 अगस्त को कोलकाता में धरना देंगे। साथ ही कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल, सीएम के निजी चिकित्सका डॉ. एसपी दास और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष की गिरफ्तारी की मांग की। इसके अलावा अधिकारी ने कहा कि घटना की अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच की भी जाए, क्योंकि मुख्य दोषियों को बचाने के लिए सबूतों को दबाने की कोशिश की जाएगी।
जघन्य अपराध को लेकर देश में डॉक्टरों के अंदर आक्रोश | Kolkata Doctor Murder
बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर देश में डॉक्टरों के अंदर आक्रोश है। लेडी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या को लेकर पूरे देश में खूब नाराजगी देखने को मिल रही है। इस घटना के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस ने बताया है कि रॉय (33) ने चार बार शादियां की है। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी अश्लील वीडियो देखना का आदी था और उनके मोबाइल फोन में ऐसी कई अश्लील वीडियो मिले। पुलिस ने आगे बताया कि उसके मोबाइल फोन में मिले कंटेंट काफी क्रूर और हिंसक थे।