Wednesday, December 4, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यBullous Disease : बुल्ला रोग की समस्या में जा सकती है जान?...

Bullous Disease : बुल्ला रोग की समस्या में जा सकती है जान? जानिए इस बीमारी के लक्षण

Lungs Disease Symptoms : आज के समय में ज्यादातर लोग धुम्रपान का सेवन करते हैं। तमाम दवाई का इस्तेमाल करने के बाद भी वह सिगरेट व बीड़ी पीने की आदत को छोड़ नहीं पाते। ऐसे में ये उनके श्वसन तंत्र को बुरी तरह से प्रभावित करता है। साथ ही खांसी और लंग्स से जुड़ी परेशानी बुल्ला रोग (Bullous Disease) होने का खतरा भी बना रहता है। तो आइए जानते हैं बुल्ला रोग के बारे में-

यह भी पढ़ें- Covid-19 Update : देश में फिर आएगी कोरोना की नई लहर! जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

जानिए क्या होता है बुल्ला रोग

Sarcoidosis: an underrecognised cause for bullous lung disease? | European Respiratory Society

आपको बता दें कि स्मोकिंग करने वाले लोगों में बुल्ला रोग की परेशानी अधिक होती है। जो लोग लंबे समय तक धुम्रपान करते हैं, उनके फेफड़े का एक हिस्सा अपनी मूल संरचना को खो देता है। इसके अलावा फेफड़ों में ऑक्सीजन का आदान-प्रदान भी प्रभावित होता है, क्योंकि ऑक्सीजन का आदान-प्रदान करने वाले ऊतक (Tissue) नष्ट हो जाते हैं। ऐसे में लंग्स का वो पार्ट गुब्बारेनुमा व खोखला हो जाता है। साथ ही फेफड़ों की दीवारें बहुत ज्यादा पतली हो जाती हैं। इस स्थिति को ही बुल्ला रोग कहा जाता है।

बुल्ला रोग (Bullous Disease) से रेस्पायरेटरी सिस्टम बुरी तरह से प्रभावित होता है, जिससे सांस लेने में परेशानी होती है। इससे शरीर के बाकी अंगों तक ऑक्सीजन नहीं जा पाती है। ऐसे में अगर समय रहते इस बीमारी का पता लगा लिया जाता है तो व्यक्ति की जान बच जाती है। नहीं तो उस पर दवा भी काम नहीं करती।

बुल्ला रोग के लक्षण

Cough Home Remedies: खांसी ने निकाल रखा है दम, ये घरेलू नुस्खे कर देंगे इसे जड़ से खत्म - News Nation

  • बहुत अधिक खांसी होना
  • सांस लेने में बहुत अधिक कठिनाई होना
  • सीने में दर्द
  • खांसी के साथ ब्लड आना
आपको बता दें कि बुल्ला रोग (Bullous Disease) के लक्षण को आम नहीं लेना चाहिए और जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाएं। नहीं तो उन्हें लंग्स कैंसर भी हो सकता हैं।

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular