Wednesday, December 4, 2024
MGU Meghalaya
Homeमनोरंजनरवि किशन के बाद कास्टिंग काउच पर छलका Shiv Thakare का दर्द,...

रवि किशन के बाद कास्टिंग काउच पर छलका Shiv Thakare का दर्द, कहा- ‘वो मुझे रात के 11 बजे…’

Shiv Thakare: कास्टिंग काउच का किस्सा फिल्म इंडस्ट्री में नया नहीं है। समय-समय पर कई सितारों ने इस मामले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी कहानी दुनिया के सामने रखी है। वहीं कईयों ने अब तक इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि कई एक्ट्रेसेस के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारें भी इसका सामना किया है। बीते दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन ने कास्टिंग काउच को लेकर अपनी हैरान करने वाली कहानी दुनिया के सामने रखी थी। वहीं अब इस लिस्ट में एक और नाम शुमार हो गया है। दरअसल, अब बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने भी कास्टिंग काउच को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वो भी अपने करियर के शुरुआती दिनों में इसका सामना कर चुके हैं।

337841231 968055690860508 8448209348639991804 n

शिव ठाकरे भी हुए थे कास्टिंग काउच का शिकार

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ रहे कास्टिंग काउच के मामलों को लेकर शिव ठाकरे ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘मैं एक बार आराम नगर में एक ऑडिशन के लिए गया था और वह मुझे बाथरूम में ले गया और कहा, ‘यहां पर मसाज सेंटर है’। मुझे ऑडिशन और मसाज सेंटर के बीच कोई संबंध नहीं मिला। उन्होंने मुझसे कहा, ‘एक बार आप आओ यहां ऑडिशन के बाद। आप वर्कआउट भी करते हो।’ यह सुनते ही मैं वहां से भाग गया।’ शिव ने आगे कहा कि, ‘मैंने महसूस किया कि जब कास्टिंग काउच की बात आती है तो पुरुषों और महिलाओं के बीच कोई भेदभाव नहीं होता है।’

336507027 1659993404443506 2213979581606354079 n

एक नहीं बल्कि दो बार हो चुके शिकार

शिव ठाकरे ने इसी कड़ी में कास्टिंग काउच से जुड़ा हुआ एक और किस्सा साझा करते हुए बताया, ‘चार बंगलों में एक मैडम थीं। वह मुझसे कहती थीं कि, ‘मैंने इसको बनाया है, मैंने उनको बनाया है’। वो मुझे रात के 11 बजे ऑडिशन के लिए बुला रही थीं। ‘इतना भोला तो नहीं हूं मैं कि मैं नहीं समझ पाऊंगा कि रात में क्या ऑडिशन होते हैं। तो, मैंने उनसे कहा कि मुझे कुछ काम है, मैं नहीं आ सकता। इस पर उन्होंने कहा, ‘काम नहीं करना?’ ‘इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा’ वगैरह-वगैरह। इसलिए वे आपको डिमोटिवेट करेंगे और आपके साथ हेरफेर करेंगे। लेकिन मैं इससे कभी परेशान नहीं होता।’

336204215 530779085745312 7973941346887480906 n

‘बिग बॉस 16’ से चमकी शिव की किस्मत

आपको बता दें कि शिव ठाकरे भले ही ‘बिग बॉस 16’ की ट्रॉफी से एक कदम दूर रह गए हो, लेकिन शो के बाद उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली है। एक्टर ने बीते दिनों एक नई चमचमाती कार खरीदी थी और इसी कड़ी में हाल ही में उन्होंने मुंबई में अपना एक रेस्तरां भी खोला है। शिव के वर्कफ्रंट की बात करें तो खबरें हैं कि वो बहुत जल्द रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में नजर आएंगे।

- Advertisment -
Most Popular