Monday, December 2, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLKKR vs RCB Pitch Report, Full Squad, Match no 36 IPL 2024

KKR vs RCB Pitch Report, Full Squad, Match no 36 IPL 2024

KKR vs RCB Pitch Report, Match no 36 IPL 2024: IPL 2024  का 36वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 21 अप्रैल को कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। ये दूसरी बार है जब इस सीजन ये दोनों टीमें आपस में भिडेंगी। सात मैचों में से छह हार के बाद आरसीबी का पहला आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूटता नजर आ रहा है। लगातार पांच हार के बाद आरसीबी पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है और प्लेआफ की उम्मीदें बनाये रखने के लिये उसे बाकी सातों मैच जीतने होंगे ऐसे में आरसीबी मेजबान टीम को हराकर बदला लेने के इरादे से उतरेगी। वहीं, केकेआर की टीम इस सीजन काफी अच्छा कर रही है। गौतम गंभीर के मेंटरशीप में कोलकाता ने कई अहम मैच जीते हैं।

KKR vs RCB Pitch Report

केकेआर और आरसीबी का ये मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। कोलकाता का ईडन गार्डन का मैदान बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। इस मैदान पर खेलने के लिए हर बल्लेबाजों की आखों में चमक आ जाती है। बैटिंग के लिए पिच अनुकूल है। यहा गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है जिसकी वजह से बैटर्स बल्ला भांज सकते हैं। हालांकि, यहां गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 179 रन है। आईपीएल में ईडन गार्डन्स पर अब तक 89 मैच खेले जा चुके है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने अब तक 53 मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले रन चेज करना पसंद करेगी।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), श्रीकर भरत, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, दुष्मंथा चमीरा, हर्षित राणा, मुजीब उर रहमान, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, साकिब हुसैन, अंगकृष रघुवंशी, फिलिप साल्ट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: यश दयाल, विजयकुमार वैश्य, रीस टॉपले, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मोहम्मद सिराज, अल्ज़ारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, विल जैक, कैमरून ग्रीन, टॉम कुरेन , मनोज भंडागे, आकाश दीप, रजत पाटीदार, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, सौरव चौहान, अनुज रावत, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)

ये भी पढ़ें: IPL 2023 KKR vs RCB Match: आईपीएल 2023 का 9वां मैच आज, जानें मुकाबले से जुड़ी हर बात

- Advertisment -
Most Popular