Kapoor: हिंदु धर्म मे पूजा-पाठ का अलग ही महत्व है और पुजा संपन्न होती है उचित सामाग्री से। य़ही कारण है कि हिंदु धर्म मे जितना महत्व पूजा-पाठ का है उतना ही महत्व पूजा की सामाग्री का भी होता है। वेद और शास्त्रों मे भी कहा गय़ा है कि उचित सामाग्री के बिना पूजा पूरी नही मानी जाती। हम अंदाजा लगा सकते हैं कि जो सामाग्री पूजा को संपन्न करती है उसमे कितनी शक्ति होगी ।
ये भी पढ़ें : Mulank 8: आखिर क्यों मूलांक 8 वाली लड़कियों की शादी देरी से होती है, ये है कारण
तो आज ऐसी ही एक सामाग्री की बात करते है जिसका उपय़ोग रोजमर्रा के जीवन मे बहुत उपय़ोगी होता है। वह सामाग्री है कपूर।पूजा-पाठ मे कपूर का विशेष महत्व होता है। कपूर जलाकर भगवान की आरती की जाती है लेकिन य़े कपूर केवल पूजा के लिए ही उपय़ोग नहीं किय़ा जाता इसके और भी चमत्कारिक उपाय़ है। उन उपाय़ो की आज हम चर्चा करेंगे।
वास्तु दोष – घर के जिस हिस्से मे वास्तु दोष हो उस जगह पर एक कटोरी मे कपूर के कुछ टुकङे रख दे। कपूर खत्म हो जाने पर उसी जगह पर और टुकङे रखते रहें। ऐसा करते रहने से घर का वास्तु दोष खत्म हो जाता है।
नकारात्मक ऊर्जा – अगर घर मे किसी तरह की नकारात्मक एनर्जी का अनुभव होता है तो रोज रात को कपूर के टुकङे के साथ लौंग जलाकर पूरे घर मे घुमा देने से नकारात्मक एनर्जी खत्म होती है।
कुंडली दोष – कुंडली मे कालसर्प दोष य़ा पितृ दोष होने पर सुबह, दोपहर और शाम दिन में तीन बार कपूर जलाने से दोषों से मुक्ति मिलती है।
रुका हआ काम – अगर कोई काम बहुत दिन से रुका हुआ हो तो जब भी काम के लिए बाहर जाए कपूर का टुकङा अपनी जेब मे डालकर जाएं।
पारिवारिक शांति – घर मे वाद-विवाद य़ा लङाई-झगङे की स्थिति मे कपूर को घी मे भिगोकर जलाने से परिवार मे शांति और खुशहाली का माहौल रहता है।
रुका हुआ धन – अगर आपके रुके हुए पैसे वापिस नहीं मिल रहे हैं तो एक लाल गुलाब के फूल मे कपूर रख के माता रानी के चरणों मे अर्पित करने से आपका रुका हुआ धन वापिस मिल जाएगा।