Tuesday, September 17, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनKangana Ranaut: आयुष्मान खुराना को 'चापलूस आउटसाइडर' कहने वाले बयान का बचाव...

Kangana Ranaut: आयुष्मान खुराना को ‘चापलूस आउटसाइडर’ कहने वाले बयान का बचाव करती नजर आई कंगना रनौत, बोलीं- ‘असल दुनिया में निकलना…..’

Kangana Ranaut: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर आयुष्मान खुराना आए दिन सुर्खियों नें छाए रहते हैं।एक्टर की एक्टिंग लोगों को बेहद पसंद आती हैं। एक्टर ने फिल्म ‘विक्की डोनर’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। हालांकि, ‘विक्की डोनर’ के बाद एक्टर की कई फिल्में फ्लॉप लिस्ट में भी शामिल हुईं।

वहीं हाल ही में कंगना रनौत ने एक बातचीत के दौरान आयुष्मान खुराना को ‘चापलूस आउटसाइडर’ कहा था। आप की अदालत के एक एपिसोड के दौरान एक्ट्रेस ने स्टार किड्स पर भी कटाक्ष किया और उनकी आलोचना करते हुए कहा कि वे अपने सुरक्षित पालन-पोषण से बाहर नहीं निकल पाते और असल दुनिया का अनुभव करने में असफल रहते हैं।

ghffgjhjk
आयुष्मान को लेकर बोलीं कंगना

हाल ही में कंगना रणौत अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन के दौरान स्टार किड्स पर कटाक्ष किया और अपनी पुरानी टिप्पणी का बचाव करते हुए आयुष्मान खुराना को ‘चापलूस आउटसाइडर’ कहा। कंगना कहा, “आप फिल्म इंडस्ट्री में किसी को भी दोषी नहीं ठहरा सकते।

हर कोई जानता है कि वे कितने दोषी हैं और सिर्फ आज ही नहीं बल्कि 90 और 80 के दशक में भी। उनके खिलाफ ड्रग केस, मीटू- ऐसा एक भी मामला नहीं है, जो उनके खिलाफ दर्ज न हुआ हो, लेकिन मैं बुरी इंसान हूं।” आयुष्मान खुराना को ‘चापलूस’ कहने पर कंगना ने कहा, “वही है जिन्होंने मुझ पर हमला किया था।

पहले जब वह सफल नहीं हुए थे, तो उन्होंने मुझे एक साक्षात्कार में रोल मॉडल कहा था। फिर जब उन्हें काम मिलना शुरू हुआ तो उन्होंने मेरे खिलाफ बोला है। वह काम के लिए किसी की भी चापलूसी करना चाहते थे। इस महान इंडस्ट्री में किसी को कोई समस्या नहीं है, केवल मैं ही समस्या हूं।”

ये भी पढ़ेैं: Varun Dhawan: बेटी को लेकर वरुण धवन ने व्यक्त की अपनी भावनाएं, बोलें- ‘अब बेटी भी डांटती हैं’

bgfbgffvffrvf
इस फिल्म में नजर आएंगे एक्टर

वहीं आयुष्मान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार पर्दे पर अनन्या पांडे के साथ ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आए थे। इस रोमांटिक कॉमेडी को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था।

इस फिल्म के बाद अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वैंपायर्स ऑफ विजयनगर’ को लेकर व्यस्त हैं। यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा होने वाली है, जिसकी हालिया रिलीज ‘स्त्री 2’ इस वक्त धूम मचा रही है।

- Advertisment -
Most Popular