Kalashtami Vrat 2023 : हर माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी का पर्व मनाया जाता हैं। इस दिन व्रत रखने के साथ-साथ भगवान शंकर के भैरव स्वरूप की उपासना की जाती है। साथ ही किसी पवित्र नदी या सरोवर में स्नान किया जाता है। हालांकि जो लोग किसी नदी या फिर किसी तालाब में स्नान नहीं कर सकते, वो अपने घर पर ही स्नान के पानी में किसी पवित्र नदी का आह्वाहान करके स्नान कर सकते है। ऐसा करने से आपके जीवन में चल रही सभी परेशानियां जल्द खत्म हो जाएंगी और आपको हर प्रकार के भय से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और धन-धान्य में वृद्धि होगी और आपकी हर मुराद पूरी होगी। इस बार कालाष्टी का व्रत (Kalashtami Vrat 2023) 10 जून 2023 को रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें- June 2023 Vrat-Festival : कबीर जयंती, विनायक चतुर्थी और ईद उल-अजहा कब? जानें जून माह के व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट
कालाष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ 10 जून 2023 को दोपहर 2 बजकर 01 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन अगले दिन 11 जून 2023 को दोपहर 12 बजकर 05 मिनट पर होगा। ऐसे में व्रत (Kalashtami Vrat 2023) 10 जून 2023 को रखा जाएगा और बाबा की पूजा व्रत के दिन दोपहर में करें।
कालाष्टमी की पूजा विधि
- कालाष्टमी (Kalashtami Vrat 2023) के दिन प्रात: उठने के बाद स्नानादि से निवृत्त होकर काले रंग के वस्त्र पहने।
- फिर पूजा स्थल में बैठकर काल भैरव जी का ध्यान लगाएं।
- इसके बाद अपने हाथ में गंगाजल लें और कालाष्ट्रमी व्रत का संकल्प लें और पूजा आरंभ करें।
- इसके लिए सबसे पहले भैरव बाबा को दूध, दही, धतूरा, बेलपत्र, फल और पंचामृत चढ़ाएं।
- फिर काल भैरव मंत्र का ध्यानपूर्वक जाप करें।
- अंत में काल भैरव जी की आरती करें और उनसे अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगे।
- कालाष्ट्रमी के व्रत में पूरे दिन केवल फलाहार पर रहें।
- इसके अलावा व्रत के दिन शाम और रात दोनों समय भैरव बाबा की आराधना करें।
- अंतत: अगले दिन व्रत का पारण करें।
- व्रत (Kalashtami Vrat 2023) का पारण करने के बाद अपने सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंदों को दान जरूर दें।
यह भी पढ़ें- Kalashtami Vrat 2023 : कालाष्टमी व्रत के साथ इन मंत्रों का करें जाप, सभी भय से मिलेगा छुटकारा
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता और जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।