Monday, April 28, 2025
MGU Meghalaya
Homeभारतदिल्लीJhandewalan में बिल्डिंग में लगी आग के बाद बिजली गुल होने से...

Jhandewalan में बिल्डिंग में लगी आग के बाद बिजली गुल होने से भी ऑफिसों को भी करोड़ो का नुकसान !

Jhandewalan : मंगलवार दोपहर मध्य दिल्ली के झंडेवालान एक्सटेंशन में एक इमारत में भीषण आग लग गई। इस आग में कई कारें जलकर खाक हो गईं। आग लगने वाली बिल्डिंग में ICICI बैंक की एक शाखा और उसके नीचे वाले फ्लोर में डोमिनज था जो कि जलकर ख़ाक हो गया. गनीमत ये रही कि आग के कारण किसी की भी जान नहीं गई. आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया.

2R7A9482 scaled

एक अधिकारी ने बताया कि दिन में करीब 2.35 बजे ब्लॉक ई तीन में ‘अनारकली कॉम्प्लेक्स’ में आग लगने की सूचना मिली थी. बता दें कि यहां लगी आग के कारण पास में ही खड़ी कुछ गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई हैं।

2R7A9480

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हादसे में एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। बता दे कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आगू पर काबू पाया गया.

बिजली बाधित होने से कार्यालयों को भी करोड़ो का नुकसान

आग के कारण पूरी इलाके की बिजल 2 से तीन घंटे के लिए कटी रही. बिजली गुल होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दे कि इस झंडेवालान मेट्रो के पास मौजूद इस बिल्डिंग के आस पास कई ऑफिस है जिनका कामकाज बिजली कट जाने के कारण बाधित हुआ.

2R7A9487

आग लगने के कारण बिजली कटने से यहां संचालित कार्यालयों को करोड़ो का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है . ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा.

2R7A9475यहां कार्यकरत आफिस ने कहा कि इस घटना से हम दुखी है पर हमें जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करने में हमें अच्छा – खासा समय लग जाएगा.

 

- Advertisment -
Most Popular