Jhandewalan : मंगलवार दोपहर मध्य दिल्ली के झंडेवालान एक्सटेंशन में एक इमारत में भीषण आग लग गई। इस आग में कई कारें जलकर खाक हो गईं। आग लगने वाली बिल्डिंग में ICICI बैंक की एक शाखा और उसके नीचे वाले फ्लोर में डोमिनज था जो कि जलकर ख़ाक हो गया. गनीमत ये रही कि आग के कारण किसी की भी जान नहीं गई. आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया.
एक अधिकारी ने बताया कि दिन में करीब 2.35 बजे ब्लॉक ई तीन में ‘अनारकली कॉम्प्लेक्स’ में आग लगने की सूचना मिली थी. बता दें कि यहां लगी आग के कारण पास में ही खड़ी कुछ गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई हैं।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हादसे में एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। बता दे कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आगू पर काबू पाया गया.
बिजली बाधित होने से कार्यालयों को भी करोड़ो का नुकसान
आग के कारण पूरी इलाके की बिजल 2 से तीन घंटे के लिए कटी रही. बिजली गुल होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दे कि इस झंडेवालान मेट्रो के पास मौजूद इस बिल्डिंग के आस पास कई ऑफिस है जिनका कामकाज बिजली कट जाने के कारण बाधित हुआ.
आग लगने के कारण बिजली कटने से यहां संचालित कार्यालयों को करोड़ो का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है . ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा.
यहां कार्यकरत आफिस ने कहा कि इस घटना से हम दुखी है पर हमें जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करने में हमें अच्छा – खासा समय लग जाएगा.