Tuesday, September 17, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलJay Shah new ICC Chairman: ICC के निर्विरोध चेयरमैन चुने गए जय...

Jay Shah new ICC Chairman: ICC के निर्विरोध चेयरमैन चुने गए जय शाह, 1 दिसंबर से संभालेंगे जिम्मेदारी

Jay Shah new ICC Chairman: मंगलवार को जय शाह के आईसीसी का निर्विरोध अध्‍यक्ष चुना गया। अब वर्ल्‍ड क्रिकेट में भी भारत का दबदबा हो गया है। ऐसे में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्‍तान जाएगी या टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में होगा, यह फैसला जय शाह के हाथ में रहने वाला है। गौरतलब है कि वर्तमान अध्यक्ष ग्रेग बार्कले का कार्यकाल पूरा हो गया था। उन्होनें तीसरा कार्यकाल के लिए उम्मीदवारी छोड़ दी थी। उनके इस फैसले के बाद से जय शाह का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा था।

जय शाह का क्रिकेट प्रशासक बनने का सफर

जय शाह का क्रिकेट प्रशासक बनने के सफर की शुरुआत 2009 में हुई। उन्हें अहमदाबाद में सेंट्रल बोर्ड ऑफ क्रिकेट के कार्यकारी सदस्य के रूप नामित किया गया। 2013 में जय शाह को गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन का संयुक्त रूप से सचिव बनाया। उन्होंने इस सफर में काफी अच्छा काम किया, जिसके दम पर उन्होंने बीसीसीआई में भी कम उम्र में एंट्री कर ली। साल 2019 में जय शाह बीसीसीआई के सचिव बने और भारतीय क्रिकेट की काया पलट कर दी। उनके कार्यकाल की शुरुआत दिसंबर के महीने की शुरुआत से होगी।

Jay Shah new ICC Chairman: ICC के निर्विरोध चेयरमैन चुने गए जय शाह, 1 दिसंबर से संभालेंगे जिम्मेदारी

2020 से आईसीसी चेयरमैन बने थे ग्रेग बार्कले

बता दें कि ICC के मौजूदा चेयरमैन न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होगा। वह 2020 से इस पद पर थे। नवंबर में वह अपना पद छोड़ देंगे। ICC ने 20 अगस्त को बताया था कि बार्कले लगातार तीसरी बार चेयरमैन नहीं बनेंगे। जय शाह 36 साल की उम्र में यह जिम्मेदारी संभाल लेंगे। शाह फिलहाल ICC के फाइनेंस और कॉमर्स मामलों की सब-कमेटी का हिस्सा भी हैं।

ये भी पढ़ें: ICC Player of the Month: जुलाई के लिए इंग्लैंड के गस एटकिंसन ने जीता पुरस्कार, वाशिंगटन सुंदर चूके

- Advertisment -
Most Popular