Javed Akhtar: भारत के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर अक्सर अपने कई बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। जावेद अख्तर फिल्मों ही नहीं बल्कि राजनीतिक और कई सोशल मुद्दों पर भी अक्सर अपनी राय साझा करते रहते हैं। इस बीच हाल ही में उन्होंने अपने बेटे फरहान अख्तर और उनकी बेटियों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया है कि फरहान और उनकी बेटियां किस धर्म को मानते हैं?
वो किसी धर्म को नहीं मानते – Javed Akhtar
आपको बता दें कि हाल ही में जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए कहा है कि उनके बच्चे उनकी तरह ही नास्तिक हैं और वो किसी धर्म को नहीं मानते। जावेद अख्तर का कहना है कि जोया और फरहान के साथ-साथ जावेद अख्तर की पोतियां भी धर्म में विश्वास नहीं रखती हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, उनके बेटे फरहान अख्तर ने अपनी बेटियों के बर्थ सर्टिफिकेट में धर्म सेक्शन में ‘नॉन एप्लिकेबल’ लिखा है।
ये भी पढ़े: Rekha : क्या दूध के ग्लास के कारण टूट गया था रेखा और इस एक्टर का रिश्ता! जानें पूरी कहानी
जावेद अख्तर ने बच्चों की सीख को लेकर कही बड़ी बात
बता दें कि इस मीडिया इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर से जब एक प्रशंसक ने पूछा कि उन्होंने अपने बच्चों को जिंदगी की सबसे बड़ी सीख क्या दी है? तो उन्होंने अपने जवाब से सबका दिल जीत लिया। दरअसल, उन्होंने कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता आप सीख को किसी क्रैश कोर्स की तरह दे सकते हो। मेरा मानना है कि बच्चे वह चीजें सीखते हैं, जो वह अपने माता-पिता को करते हुए देखते हैं। बच्चें वे चीजें नहीं करते, जो आप उन्हें करने के लिए कहते हैं’।
जावेद अख्तर ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि ‘बच्चे यह देखते हैं कि उनके माता-पिता जिंदगी में किस चीज को ज्यादा महत्व देते हैं। मेरे खुद के बच्चों ने भी वही चीजें सीखीं, जो उन्होंने हमें करते हुए देखा। मेरे दोनों बच्चें जोया और फरहान धर्म पर विश्वास नहीं करते। वे दोनों नास्तिक हैं। फरहान ने तो अपनी दोनों बेटियों के बर्थ सर्टिफिकेट में रिलिजन सेक्शन में लिखा है नोट एप्लिकेबल।’