Monday, June 23, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनJason Shah: आमिर खान के मुरीद है जेसन शाह, एक्टर ने मिस्टर...

Jason Shah: आमिर खान के मुरीद है जेसन शाह, एक्टर ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट को लेकर किया दिलचस्प खुलासे

Jason Shah: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने- माने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी हालिया रिलीज वेज सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला,  ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल, शेखर सुमन, फरदीन खान, अध्ययन सुमन और जेसन शाह जैसे मंजे कलाकार नजर आ रहें हैं।

जेसन शाह ने इस सीरीज में  ब्रिटिश ऑफिसर ‘कार्टराईट’ की भूमिका निभाई हैं।  दर्शकों को इस शो में उनका किरदार काफी पसंद आ रहा है। वहीं हाल ही में एक बातचीत के दौरान बीते दिनों को याद करते नजर आए। साथ ही उन्होंने आमिर खान के बारे में भी कई दिलचस्प खुलासे किए।

dfrgffrfweef

आमिर खान को लेकर जेसन ने की बात

आपको बता दें कि हाल ही में एक मीडिया चैनल संग बातचती के दौरान जेसन शाह आमिर खान के बारें में बात करते नजर आए। बीते दिनों को याद करते हुए जेसन ने कहा, ‘मेरे लिए ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में करने के लिए कुछ खास नहीं था, लेकिन मैंने फिर भी उस फिल्म में काम करने का फैसला लिया।

मुझे पता था कि मुझे इस फिल्म की वजह से आमिर खान के साथ रहने का मौका मिलेगा और मेरे लिए वही काफी था’। एक्टर ने आगे बताया, ‘आमिर खान के साथ रहकर आप कितना कुछ सीख सकते हैं। मुझे अच्छे से याद है एक दिन सेट पर एक दृश्य शूट किया जा रहा था। निर्देशक ने बोल दिया कि सीन परफेक्ट है फिर भी आमिर खान रीटेक देने को तैयार थे। उनके जैसा होना सच में मुश्किल है। वे बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट स्टार हैं’।

frrfgfggrgrgtththhtrh

‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ से थी काफा उम्मीदें

गौरतलब है कि जेसन शाह ने फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर खान के साथ काम किया था।जेसन शाह ने आमिर खान के अलावा ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ जैसे कलाकारों के संग काम किया था। इस फिल्म का निर्देशन ‘धूम 3’ के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य ने किया था। जेसन को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी।

- Advertisment -
Most Popular