Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलजडेजा ने पास किया NCA फिटनेस टेस्ट, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए होंगे...

जडेजा ने पास किया NCA फिटनेस टेस्ट, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए होंगे उपलब्ध

नागपुर में शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले खेल प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। 9 फरवरी से मैच के लिए भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा उपस्थित होंगे। दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले जडेजा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। इसके साथ ही उनका टीम में वापसी करने का रास्ता साफ हो गया है। लंबे वक्त से अपनी चोट से जूझ रहे जडेजा अब एक बार फिर भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) ने बुधवार (1 फरवरी) को भाग लेने की उनकी तैयारी पर एक फिटनेस रिपोर्ट जारी की। वहां उनके नागपुर में टीम के बाकी सदस्यों में शामिल होने का मार्ग प्रशस्त हुआ, जहां टीम टेस्ट और सीरीज की तैयारी में छोटा कैंप लगाएगी।

Ravindra Jadeja came back after a knee injury in Asia cup 2022 right now he is playing Ranji Trophy SMI | Ravindra Jadeja Fitness: जडेजा कब करेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी? बीसीसीआई

काफी समय से टीम इंडिया से हैं बाहर

जडेजा काफी समय से टीम से बाहर हैं। आखिरी बार अगस्त 2022 में दुबई में एशिया कप में भारत के लिए खेले थे। वहां घुटने की चोट के कारण उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी, जिससे वह पांच महीने के लिए क्रिकेट के मैदान से बाहर हो गए थे। वह ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल नहीं हो सके थे।

चोट के बाद पहली बार रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए तमिलनाडु के खिलाफ वापसी की। उन्होंने उस मैच में 41.1 ओवर की गेंदबाजी की थी और 7 विकेट भी झटके थे। जडेजा के आने से निश्चितरूप से टीम इंडिया मजबूत होगी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उनकी जीत की संभावनाएं बढ़ेंगी।

Ravindra Jadeja | जानें कब होगी रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी? अब सामने आया बड़ा अपडेट | Navabharat (नवभारत)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से सीरीज अहम

बता दें कि भारतीय टीम 9 फरवरी से नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेला जाना है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये टेस्ट भारत के लिए काफी अहम रहने वाला है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैच की टेस्ट सीरीज हर हाल में जीतनी होगी। ऐसे में रवींद्र जडेजा की वापसी टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने के मौके को और बढ़ाएगी।

 

- Advertisment -
Most Popular