Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीItel ने पेश किया अपना सबसे सस्ता फोन, जानिए इसकी खूबियां

Itel ने पेश किया अपना सबसे सस्ता फोन, जानिए इसकी खूबियां

प्रसिद्ध स्मार्टफोन कंपनी आईटेल ने आज भारतीय बाजार में अपना नया मोबाइल फोन itel A60 लॉन्च कर दिया है। आईटेल सस्ते दामों पर किफायती स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में आईटेल ने भारतीय बाजार में अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए itel A60 को लॉन्च कर दिया है। itel A60 में कई जरूरी और अहम फीचर्स मिल जाते हैं। इसके साथ बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें डुअल सिक्योरिटी के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। खास बात ये है कि itel A60 की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है जो मिडिल क्लास परिवार के लिए काफी अच्छी प्राइस है। आइये डिटेल्स में जानते हैं इसके बारे में।

itel A60
itel A60

itel A60 फीचर्स

itel A60 में यूनिसोक का SC9832E प्रोसेसर है। इसके अलावा इस फोन में एंड्रॉयड 12 का गो एडिशन दिया गया है। आईटेल ए60 स्मार्टफोन 1612 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की लार्ज एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन आईपीएस पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की स्टाइल वॉटरड्रॉप है। itel A60 में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

इसके अलावा इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस वीजीए है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा वीडियो कॉलिंग आदि के लिए दिया गया है। itel A60 को डॉन ब्लू, वर्ट मेंथे और सफायर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। पावर बैकअप के ​लिए इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 750 घंटे का स्टेंडबॉय टाईम देने की क्षमता रखती है।

itel A60
itel A60

itel A60 कीमत

कीमत की बात करें तो इसे 6000 रुपये से भी कम कीमत पर आप इसे अपने घर ला सकते हैं। itel A60 की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री की तमाम स्टोर से शुरू हो गई है।

- Advertisment -
Most Popular