Monday, April 28, 2025
MGU Meghalaya
HomeभारतIRS Officer Amit Kumar Sharma नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के CVO पद पर...

IRS Officer Amit Kumar Sharma नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के CVO पद पर हुए नियुक्त

IRS Officer Amit Kumar Sharma : IRS अधिकारी अमित कुमार शर्मा को नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के चीफ विजिलेंस ऑफिसर(CVO)  के तौर पर नियुक्ति किया गया है. वे इस पद पर जून 2027 ( 18.06.27) तक बने रहेंगे. बता दे कि IRS अधिकारी अमित कुमार शर्मा इससे पहले एफडीडीआई में 4 वर्ष, एमसीडी में 5वर्ष और एनएफएल में 2 वर्ष में अपनी सेवाएं दे चुके है.

अब उन्हें नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के चीफ विजिलेंस ऑफिसर पद पर नियुक्ति मिली है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के चीफ विजिलेंस ऑफिसर के तौर पर उनकी नियुक्ति का ऐलान जारी करते हुए इस संबंध में सूचना साझा की है.

AMIT KUMAR SHARMA IRS 2004 CVO NATIONAL FERILIZER LTD page 0001

- Advertisment -
Most Popular