Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIreland के खिलाफ Pakistan की बड़ी जीत, भारत से हारने के बाद...

Ireland के खिलाफ Pakistan की बड़ी जीत, भारत से हारने के बाद की शानदार वापसी

पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के लीग चरण मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी वूमेन टी20 वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही थी। आयरलैंड को बुरी तरह से हराने के बाद पाकिस्तान की टीम ने दमदार वापसी की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 165 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। जवाब में आयरलैंड की टीम 95 रन पर अपने सारे विकेट गवां दिए।

मुनीबा अली की शतकीय पारी पाकिस्तान को आई काम

पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेला गया विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का 10वां मैच एकतरफा देखने को मिला। पाकिस्तान की टीम ने आसानी से इस मैच को अपने नाम करने में कामयाब रही। केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर टॉस जीतकर आयरलैंड ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की। ओपनर मुनीबा अली और जावेरिया खान ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े।

हालांकि इसके बाद एक छोर से विकेट गिरती गई लेकिन दूसरे छोर से मुनीबा अली ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने 68 गेंद पर 102 रन की पारी खेली। इस शानदार पारी के बदौलत पाकिस्तान ने 165 रन का स्कोर खड़ा किया। आयरलैंड की तरफ से आर्लीन केली ने दो जबकि ली पॉल और लौरा डेलानी को एक-एक विकेट मिला।

पाकिस्तान के गेंदबाजों के आगे आयरलैंड के बल्लेबाज नत्मस्तक

166 रन के जवाब में आयरलैंड की टीम ताश के पत्‍तों की तरह बिखरी और पूरी टीम केवल 95 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के गेंदबाजों के आगे आयरलैंड के बल्लेबाजों ने पहले संघर्ष किया उसके बाद अपने घुटने टेक दिए। आयरलैंड की टीम कभी मुकाबले में नजर नहीं आई।  मिडिल ऑर्डर में ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने 31 और आइमर रिचर्डसन ने 28 रन की पारी खेली। लेकिन दोनों ही खिलाड़ी टीम को जिताने में नाकाम रहीं। आयरलैंड की अंतिम छह बैटर दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाईं।

 

 

- Advertisment -
Most Popular