Monday, November 25, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीNew Smartphone: भारत में लॉन्च हुआ iQOO 11, 120W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के...

New Smartphone: भारत में लॉन्च हुआ iQOO 11, 120W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ और बहुत कुछ

New Smartphone: मोबाइल निर्माता कंपनी iQOO ने भारत में कल यानी 10 जनवरी को iQOO 11 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च की। आईक्यू का ये फ्लैगशिप फोन क्वॉलकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आती है। इसमें 120W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। ट्रिपल कैमरा सेटअप से साथ इस फोन में और कई फीचर उपलब्ध है। आइये जानते हैं इसके कमाल के फीचर्स और कीमत के बारे में। ..

Here are key iQOO 11 features
iqoo 11 series

iQOO 11 सीरीज- कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करें तो फोन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये और 16GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 64,999 रुपये रखी गई है। उपलब्धता के संदर्भ में कहें तो ये फोन 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से हर कोई इस स्मार्टफोन को खरीद सकेंगे।

iQOO 11 Officially Launched In India
iqoo 11 series

iQOO 11 सीरीज- फीचर्स

डिस्प्ले : iQOO के इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच का 2K E6 AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 1,800nits की पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

प्रोसेसर : प्रोसेसर के सन्दर्भ में बात करें तो इस iQOO 11 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 16GB तक LPDDR5x रैम और 8GB वर्चुअल RAM के साथ जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13-आधारित FunTouchOS 13 पर चलता है।

iQoo 11 launched in India at Rs 59,999: Features, availability and more
iQoo 11 Series

कैमरा : IQoo 11 5G में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ MP ISOCELL GN5 मुख्य सेंसर, 13MP का टेलीफोटो/पोर्ट्रेट सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इस फोन में रात में 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में बेहतर बनाने के लिए V2 इमेजिंग चिप पेश किया गया है।

बैटरी : बैटरी की बात करें तो इसमें 120W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह फास्ट-चार्जिंग तकनीक आपके फोन को 8 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है।

- Advertisment -
Most Popular