IQAir List of Polluted Cities: स्विस वायु गुणवत्ता प्रौद्योगिकी कंपनी IQAir की ओर वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2024 जारी कर दी गई है। दुनियाभर के शहरों में वायु प्रदूषण का खतरा और बढ़ता ही जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 13 शहर अकेले भारत के ही हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर मेघायल का बर्नीहाट है। साल 2024 में भारत दुनिया का 5वां सबसे प्रदूषित देश बना। वहीं साल 2023 में तीसरे स्थान पर था।
दिल्ली सबसे प्रदूषित राजधानी
IQAir की ओर से प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर भारत की दिल्ली सबसे प्रदूषित राजधानी बनी हुई है। देशों के लिहाज से बात करें तो भारत दुनिया का 5वां सबसे प्रदूषित शहर है। दुनिया के टॉप 20 सबसे प्रदूषित शहरों में मेघालय का बर्नीहाट, दिल्ली, पंजाब का मुल्लांपुर, फरीदाबाद, लोनी, गुरुग्राम, गंगानगर, ग्रेटर नोएडा, भिवाड़ी, मुजफ्फरनगर, हनुमानगढ़ और नोएडा शामिल हैं।
बीते साल प्रदूषण से 15 लाख मौतें
बता दें कि भारत के 35 फीसदी शहर ऐसे हैं, जहां पीएम 2.5 का लेवल WHO की ओर से तैयार लिस्ट से 10 गुना ज्यादा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की लिमिट 5 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर की है। दिल्ली में साल भर वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या बनी रहती है और सर्दियों में यह समस्या और भी बदतर हो जाती है। बीते साल प्रकाशित लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ अध्ययन के मुताबिक, प्रदूषण की वजह से 2009 से 2019 तक भारत में हर साल लगभग 15 लाख मौतें हुई हैं।
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा, देश के कई शहरों में AQI 500 पार