IPL 2023, Mark Wood: आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाइंट्स की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। पहले कप्तान केएल राहुल और तेज गेंदबाज जयदवे उनादकट पहले ही चोट के चलते 16वें सीजन से बाहर हो गए थे। अब एक और धुरंधर खिलाड़ी टीम का साथ छोड़ कर घर वापस लौट गया है। दरअसल, लखनऊ सुपर जायटंस के लीड इंग्लिश बॉलर मार्क वुड (Mark Wood) व्यक्तिगत कारणों के चलते स्वदेश लौट गए हैं। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है।
वुड में बतायी घर जाने की वजह
लखनऊ सुपर जायटंस ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की हैं, जिसमें मार्क वुड खुद बता रहे हैं कि वह अपने देश लौट रहे हैं। वुड ने कहा, “मैं अपनी बेटी के जन्म के लिए घर वापस जा रहा हूं। मुझे ये बताते हुए दुख हो रहा है कि मैं टीम का साथ छोड़ रहा हूं, लेकिन घर जाने का कारण अच्छा है। उम्मीद करता हूं कि आप मुझे जल्द ही टीम के साथ फिर से देखें। मुझे माफ करिएगा मैंने 4 मैचों में ज्यादा कुछ हासिल नहीं किया। मैंने कुछ विकेट जरूर लिए, लेकिन मुझे उम्मीद हैं मैं जल्द ये कर सकूं।”
We're so happy for you, Woody. You'll be missed! 🥹💙 pic.twitter.com/4KKd2BVmtX
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 7, 2023
पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर विराजमान
बता दें कि मार्क वुड पिता बनने वाले हैं और इस समय वह अपनी पत्नी साहा के साथ ज्यादा-से-ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। आईपीएल 2023 के पॉइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जाइंट्स तीसरे स्थान पर है। उसके 11 मैचों में 11 अंक है। हालांकि पिछले कुछ मैचों में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। आईपीएल के 52वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायटंस को गुजरात टाइटंस से 56 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें:
WTC Final, Kl rahul replacement: BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का एलान, इस खिलाड़ी को मिला मौका