Friday, September 20, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलInshanullah Janat: अफगानिस्तान का यह खिलाड़ी 'फिक्सिंग' में फंसा, ICC ने लगाया...

Inshanullah Janat: अफगानिस्तान का यह खिलाड़ी ‘फिक्सिंग’ में फंसा, ICC ने लगाया 5 साल का बैन

Inshanullah Janat: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने मैच फिक्सिंग के आरोप में अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इहसानुल्लाह जनत को 5 साल के लिए बैन कर दिया है। इहसानुल्लाह जनत ने इस साल की शुरुआत में काबुल प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण के दौरान एसीबी और आईसीसी के भ्रष्टाचार विरोधी संहिता का उल्लंघन किया गया था, जिसके बाद ये एक्शन लिया गया है।

Inshanullah Janat पर लगा 5 साल का बैन

इहसानुल्लाह जनत को 19 साल की उम्र में पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। वे अफगानिस्तान की ओर से टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में मैच खेल चुके हैं। उसने अफगानिस्तान की तरफ से तीन टेस्ट और 16 वनडे मैच खेले हैं।

आईसीसी ने अपने बयान में कहा, वह अफगानिस्तान के तीन और क्रिकेटरों की जांच कर रहा है कि क्या वे भ्रष्टाचार में शामिल थे। पहली नजर में यह सबूत पर्याप्त लग रहे हैं। इन तीनों की जांच जारी है और जल्दी ही फैसला आएगा। आईसीसी ने इन क्रिकेटरों के नाम का खुलासा नहीं किया है।

Inshanullah Janat

पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान क्रिकेट ने की है तरक्की | Inshanullah Janat

बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में बहुत अच्छा किया है। उन्होनें अपने क्रिकेट को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है। वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है। लेकिन टीम ऑफ फील्ड विवादों में काफी नजर आती है। इहसानुल्लाह ने अपना आखिरी वनडे बांग्लादेश के खिलाफ साल 2018 में खेला। अब देखना होगा कि और दो कौन से खिलाड़ी हैं जिनपर आईसीसी कड़ा फैसला लेने वाला है।

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान: तालिबान के नए फरमान पर जताया छात्रों ने विरोध, परीक्षा का बॉयकॉट

- Advertisment -
Most Popular