India vs South Africa 3rd ODI weather report : साउथ अफ्रीका में खेली जा रही सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर यानी कि गुरुवार को खेला जाएगा। ये मैच पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीता था। इसी वजह से तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में तीसरे मैच को जीतने वाली टीम ट्रॉफी को अपने नाम कर लेगी।
बारिश की आशंका काफी कम
मैच के दौरान मौसम की बात करें तो गुरुवार को मौसम साफ रहने की संभावना है। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक पार्ल में गुरुवार को तापमान अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस तक रहेगी। जबकि न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस होने की आशंका है। ऐसे में बारिश की आशंका बेहद कम है। क्रिकेट फैंस भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरे वनडे मैच को बिना किसी रुकावट देख सकेंगे।
- मैच के दौरान बारिश होने की 0% संभावना है।
- तापमान: न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
- हवा में कुछ नमी होगी, आर्द्रता का स्तर 31% प्रतिशत रहेगा।
- लगभग 18 किमी/घंटा की रफ्तार से मध्यम हवा चलेगी।
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड:
भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आकाश दीप, युजवेंद्र चहल, रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर।
दक्षिण अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी, लिजाद विलियम्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), ओटनील बार्टमैन, मिहलाली म्पोंगवाना।
IND vs SA ODI 2023 : इन बदलाओं के साथ आज उतर सकती है भारतीय टीम, जानें संभावित प्लेइंग-11