Saturday, December 14, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs SA ODI 2023 : इन बदलाओं के साथ आज उतर...

IND vs SA ODI 2023 : इन बदलाओं के साथ आज उतर सकती है भारतीय टीम, जानें संभावित प्लेइंग-11

IND vs SA ODI 2023 Playing-11 : गुरुवार 21 दिसंबर यानी आज ये साफ हो जाएगा कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज किसके नाम रहने वाली है। आज 4:30 बजे शाम को खेला जाएगा मुकाबला। ये मैच पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीता था। इसी वजह से तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में तीसरे मैच को जीतने वाली टीम ट्रॉफी को अपने नाम कर लेगी।

IND vs SA ODI 2023 : इन बदलाओं के साथ आज उतर सकती है भारतीय टीम, जानें संभावित प्लेइंग-11

साई सुरदर्शन ने की है शानदार बल्लेबाजी

युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों वनडे मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि, रुतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा ने काफी ज्यादा निराश किया है। दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम बैटिंग के लिहाज से काफी खस्ता हाल में दिखी थी। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया 211 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद अफ्रीका ने 42.3 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर जीत अपने नाम कर ली थी। ऐसे में राहुल ब्रिगेड तीसरे मुकाबले में किसी भी कीमत पर ये गलती नहीं दोहराना चाहेगी।

बॉलिंग डिपार्टमेंट में बदलाव की गुंजाईश

इसके अलावा बॉलिंग डिपार्टमेंट में बदलाव की उम्मीद बेहद ही कम है। बॉलिंग की बागडोर कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार के हाथ में ही रहने वाली है। हालांकि, भारतीय गेंदबाजी पक्ष कमजोर कड़ी रही है। टीम इंडिया के गेंदबाजों को दोनों ही मुकाबले में काफी मार पड़ी थी। मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह ने काफी रन लुटाए हैं। इसके अलावा अक्षर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। वह अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से प्रभावित करने में विफल साबित हुए हैं। इनके अलावा ये देखने लायक होगा कि क्या वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल को इस बार मौका मिलता है या नहीं?

भारत की संभावित प्लेइंग 11

केएल राहुल (कप्तान-विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार

India vs South Africa : तीन मैचों की सीरीज का निर्याणक मुकाबला आज, सीरीज में 1-1 की बराबरी पर दोनों टीम

- Advertisment -
Most Popular