Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलWTC Final 2023, India vs Australia Match Details, Head To Head Stats,...

WTC Final 2023, India vs Australia Match Details, Head To Head Stats, Playing-XI 

WTC Final 2023, India vs Australia: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाईनल मुकाबला आज बुधवार (7 जून) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ये मैच लंदन के ‘द ओवल’ मैदान पर खेला जाएगा। दोपहर तीन बजे से टेस्ट क्रिकेट का बॉस बनने के लिए दोनों टीमें लंदन के केनिंग्टन ओवल में भिड़ेंगी। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। उसे पिछली बार 2021 में न्यूजीलैंड ने हराया था। ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो वह पहली बार फाइनल खेलेगा।

यह भी पढ़ें: WTC Final 2023: मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, कहा- “पिछले 10 वर्षों में ICC ट्रॉफी न जीत पाने का दबाव नहीं”

India vs Australia Match Details

Match India vs Australia
League WTC Final
Date Wednesday, 7 June 2023
Time 03:00 PM (IST)
Venue The Oval
Match No. 1

India vs Australia Match Preview

लीग मैचों मे ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन किया था। डब्लयूटीसी लीग टेबल में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम शीर्ष स्‍थान पर थी। ऑस्‍ट्रेलिया के 152 अंक हैं। वहीं भारतीय टीम 127 अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर काबिज है। जहां ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पहली बार डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में पहुंची है। वहीं भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। टीम इंडिया को डब्‍ल्‍यूटीसी के उद्घाटन फाइनल में न्‍यूजीलैंड के हाथों 8‍ विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी।

India vs Australia Head To Head Stats

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट 28 नवंबर 1947 को गाबा, ब्रिस्बेन में हुआ था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 106 हेड-टू-हेड टेस्ट मैचों में, भारत ने 32 जीते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 44 मैचों में जीत हासिल की है। आखिरी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट 9 मार्च 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था, जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

Format Matches India Wins Australia Wins Draw Tie
Test 106 32 44 29 1
In India 54 23 14 16 1
In Australia 52 9 30 13 0
यह भी पढ़ें:→ WTC Final Playing-11: सुनील गावस्कर ने चुनी भारत की Playing XI, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कर दिया बड़ा झोल

India vs Australia Playing-XI 

इंडिया- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

ऑस्ट्रेलिया- डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.

 

 

- Advertisment -
Most Popular