Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND A vs PAK A | Emerging Asia Cup 2023 : पहले...

IND A vs PAK A | Emerging Asia Cup 2023 : पहले गेंदबाजी में हैंगरगेकर ने किया कमाल फिर सई सुदर्शन ने दिखाया जलवा, जीता मुकाबला

IND A vs PAK A | Emerging Asia Cup 2023 : श्रीलंका के कोलंबो में जारी इमर्जिंग एशिया कप के एक ग्रुप मैच में भारत ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को 8 विकेटों से हरा दिया। कल यानि बुधवार 19 जुलाई को खेले गए एक ग्रुप मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 का लक्ष्य भारतीय टीम के सामने रखा। इसके जवाब में भारतीय टीम 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस जीत ने टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है जहां उसका सामना पिछले बार की उपविजेता बांग्लादेश की टीम से होगा।

यह भी पढ़ें:IND vs WI T20: टीम में नहीं चुने जाने पर नीतीश राणा का फुटा गुस्सा, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

IND A vs PAK A | Emerging Asia Cup 2023
IND A vs PAK A | Emerging Asia Cup 2023

पहले हैंगरगेकर ने किया कमाल फिर सई सुदर्शन ने दिखाया जलवा

भारत को अभी तक टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। भारत के खिलाड़ी जरुरत पड़ने पर हमेशा टीम के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। चाहें वो भारत ए के बल्लेबाज हों या गेंदबाज, सभी ने अपना काम बखूबी किया है। इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 48 ओवर में 205 रन पर सिमट गई जिसमें हैंगरगेकर की शानदार गेंदबाजी ने अहम भूमिका अदा की। इस पेसर ने आठ ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। फिर सई सुदर्शन ने बल्ले से कमाल दिखाया। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 36.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सुदर्शन ने 110 गेंदों पर 104 रनों की नाबाद पारी खेली।

IND A vs PAK A : सुदर्शन के शतकीय पारी के बदौलत जीती टीम इंडिया

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की ओर से 20 रन के स्कोर पर अभिषेक के आउट होने के बाद निकिन जोस ने मोर्चा संभाला और टीम को साई सुदर्शन के साथ मिलकर 100 के पार पहुंचाया। 64 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेल निकिन आउट हो गए। इसके बाद कप्तान यश धुल मैदान पर आए और साई सुदर्शन के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। साई ने 110 गेंदों में नाबाद 104 रन की पारी खेली।

IND A vs PAK A | Emerging Asia Cup 2023
IND A vs PAK A | Emerging Asia Cup 2023

बता दें कि सेमीफाइनल के लिए ग्रुप ए से बांग्लादेश और श्रीलंका ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है तो ग्रुप बी से भारत और पाकिस्तान की टीमों ने अंतिम चार में जगह बनाई है। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, नेपाल, ओमान और यूएई की टीमें भी हिस्सा ले रही थीं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 23 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: ACC Men’s Emerging Asia Cup 2023: नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, कल पाकिस्तान से होगा मुकाबला

- Advertisment -
Most Popular