Monday, March 17, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलChampions Trophy: भारत और न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में एंट्री, पाकिस्तान की लग...

Champions Trophy: भारत और न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में एंट्री, पाकिस्तान की लग गई वाट, बांग्लादेश भी आउट

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले दो सेमीफाइनलिस्ट पर मुहर लग चुकी है। भारतीय टीम और न्यूजीलैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत और न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट के ग्रुप ए से सेमीफाइनल का टिकट कटाया है। अब ये तो तय है कि टीम इंडिया 4 मार्च को अपना सेमीफाइनल खेलेगी, जो कि टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल होगा। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम भी सेमीफाइनल खेलने के लिए तैयार है। हालांकि, सवाल यह है कि भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला दूसरे ग्रुप के किस टीम से होगा?

भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में

दरअसल, भारतीय टीम और न्यूजीलैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब भारत का सेमीफाइनल मैच किस टीम के साथ होगा, ये न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद पता चलेगा। अभी भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम बेहतर नेट रन रेट (+0.863) के साथ टॉप पर है।

अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मैच जीत जाती है तो वह टॉप पर पहुंच जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया का सामना ग्रुप-बी की नंबर-2 पर रहने वाली टीम के साथ होगा। वहीं, अगर भारत ये मैच हारता है तो उसका सामना सेमीफाइनल में अंक तालिका में ग्रुप-बी के टॉप की टीम के साथ होगा।

बांग्लादेश और पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर

वहीं, बांग्लादेश और मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दोनों अपने शुरुआती दो मैच गंवा चुके हैं। बांग्लादेश को न्यूजीलैंड के अलावा भारत के हाथों 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन और भारत के विरुद्ध 6 विकेट से शिकस्त मिली थी।

बता दें कि भारत चार मार्च को सेमीफाइनल में उतरेगा। न्यूजीलैंड टीम पांच मार्च को लाहौर में सेमीफाइनल खेलेगी। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। ग्रुप-बी से अभी तक किसी टीम की सेमीफाइनल की सीट कंफर्म नहीं हुई है। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने अब तक एक-एक मैच जीता है।

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 Points Table: पाकिस्तान के लिए करो या ‘मरो का मुकाबला’, भारत से हार के बाद कट जाएगा पत्ता

- Advertisment -
Most Popular