Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs WI 4th T20 : आंकड़ों में टीम इंडिया के सामने...

IND vs WI 4th T20 : आंकड़ों में टीम इंडिया के सामने कहीं नहीं टिकती वेस्टइंडीज की टीम, देखें यहां

IND vs WI 4th T20 : भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी20 मैच आज यानी शुक्रवार को  शाम आठ बजे से खेला जाएगा। ये मैच वेस्टइंडीज के सेन्ट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में खेला जाएगा। पिछले मुकाबले में भारतीय टीम नें शानदार जीत दर्ज की थी। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने वीनिंग सिक्स जड़ भारत को जीत दिलाई थी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अभी भी मुकाबले में बनी हुई है। हालांक, भारत के लिए आज का मैच और अगला मैच करो या मरो वाला रहने वाला है। मुकाबले में भारतीय टीम 1-2 से पीछे चल रही है। इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या और उनकी टीम चाहेगी कि मुकाबले में जीत के साथ आगे बढ़े।

IND vs WI 4th T20 : आंकड़ों में टीम इंडिया के सामने कहीं नहीं टिकती वेस्टइंडीज की टीम
IND vs WI 4th T20

IND vs WI 1st T20 : वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में भारत का टॉप ऑर्डर फेल, मुकाबले को चार रन से गवांया

IND vs WI 4th T20 2023 Match Details

Match IND vs WI
Series Bilateral  Series 2023
Date Friday, 11 August 2023
Time 08:00 PM (IST)
Venue Central Broward Regional Park
Match No. 4th T20

IND vs WI T20 Head to head stats

हेड-टू-हेड आंकड़ो की बात करें तो भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अब तक 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया 18 जीत के साथ आगे है। वहीं वेस्टइंडीज़ ने सिर्फ 09 मैच ही जीते हैं। इसके अलावा दोनों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

कुल खेले गए मैच  28
भारत जीता  18
वेस्टइंडीज जीता  09
टाई /बेनतीजा  01

 IND vs PAK | ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच के शेड्यूल में हो सकता है बदलाव, जानें क्या हैं कारण

IND vs WI 4th T20 2023 Live Telecast

टीवी पर भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर होगा। डीडी स्पोर्ट्स अलग-अलग भाषाओं में मैच का प्रसारण करेगा। यह फ्री डीटीएच पर ही देखा जा सकता है। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की बात करें तो आप यह मैच जियो सिनेमा (Jio Cinema) और फैनकोड (Fancode) एप और वेब साइट पर देख सकते हैं। जियो सिनेमा एप या वेबसाइट पर फ्री में मैच को देख पाएंगे। वहीं, फैनकोड पर देखने के लिए तय कीमत चुकानी होगी।

टीवी चैनल  डीडी स्पोर्ट्स
मोबाइल/ऑनलाइन जियो सिनेमा, फैन कोड

 

- Advertisment -
Most Popular