
IND vs WI | Hardik Pandya : भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या हो रहे हैं ट्रोल, तिलक का नहीं बनने दिया अर्धशतक
IND vs WI | Hardik Pandya : वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज के 160 रन के जवाब में चेज करते हुए भारतीय टीम ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में सूर्याकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 83 रन की पारी खेली। हालांकि, भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा अंत तक टिककर टीम को जीत दिलाई। हार्दिक पांड्या ने छक्का जड़ मैच को समाप्त किया। हालांकि, इस छक्के की तारीफ होने की बजाय सोशल मीडिया पर जमकर नफरत मिल रही है। हार्दिक उस छक्के के लिए जमकर ट्रोल हो रहे हैं। उनके इस छक्के ने तिलक वर्मा को लगातार दूसरा अर्धशतक नहीं पूरा करने दिया। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर फैंस ने हार्दिक को जमकर कोसा जा रहा है।
Most hated 6 by #HardikPandya #INDvsWI #TilakVarma #BCCI pic.twitter.com/U7WVQrN4xC
— Home Minister of Memes in cricket (@lexicopedia1) August 8, 2023
हार्दिक पांड्या की वजह से अपना अर्धशतक नहीं बना पाए तिलक ?
दरअसल, दूसरी पारी के 18वें ओवर की चौथी गेंद तक भारत ने तीन विकेट गंवाकर 158 रन बना लिए थे। चौथी गेंद पर तिलक ने एक रन लिया और हार्दिक को स्ट्राइक दिया। इस एक रन से तिलक 49 रन तक पहुंच गए। ऐसे में फैंस सोच रहे थे कि अगली दो गेंद हार्दिक खेल जाएंगे और युवा तिलक को लगातार दूसरा अर्धशतक बनाने देंगे। भारत को आखिरी 14 गेंदों में दो रन की जरूरत थी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। उस ओवर के पांचवीं गेंद पर हार्दिक ने छक्का लगा दिया और टीम इंडिया जीत गई। तिलक 49 रन बनाकर नाबाद रहे। अर्धशतक बना नहीं पाए और इसी वजह से फैंस कप्तान हार्दिक पांड्या को ट्रोल कर रहे हैं।
Tilak Varma needs one run to score 50 and Hardik Pandya hits a six to win the game with 13 more balls to spare. 🤷♂️
Reminds me of this incident with MSD & VK
That's how you encourage talent! pic.twitter.com/ESDmlExIyk
— KP (@karthikponnuri) August 8, 2023
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टी20 सीरीज में तिलक का प्रदर्शन शानदार
बता दें कि तिलक ने इस सीरीज में गजब की बैटिंग की है। वो लगातार रन बना रहें हैं। पहले टी20 में जहां वह 39 रन बनाकर भारत की ओर से टॉप स्कोरर रहे थे। वहीं, दूसरे टी20 में तिलक ने 51 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका पहला अर्धशतक रहा। तीसरे टी20 में भी तिलक ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक के करीब पहुंचे।
Hardik Pandya is following the footsteps of Rahul Dravid.
Tilak Verma was on 46 runs when 10 runs were needed to win, but Hardik finished the game with a SIX and didn’t let Tilak Verma score a back-to-back half century. S🤡 pic.twitter.com/SIlu7shnUm
— BALA (@erbmjha) August 8, 2023
फैंस को आई महान कप्तान धोनी की याद
हार्दिक के इस हरकत से फैंस को एकबार फिर महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई, जिन्होंने नौ साल पहले फैंस का दिल जीत लिया था। दरअसल 2014 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में धोनी ने मैच को खत्म ना कर कोहली को खत्म करने का मौका दिया था। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए एक रन चाहिए था, लेकिन धोनी ने कोई रन नहीं लिया और यह तय किया कि मैच के हीरो कोहली ही इस मैच को खत्म करें। धोनी की इस हरकत ने फैंस का दिल जीत लिया था। खुद कोहली भी मुस्कुरा कर रह गए थे। इसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने चौका लगाकर मैच फिनिश किया था। उसके उलट हार्दिक ने छक्का लगाकर खुद ही मैच जिता दिया।