Wednesday, December 4, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs SA : दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने की वापसी,...

IND vs SA : दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने की वापसी, भारत को 8 विकेट से हराया

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था। इस मैच को अफ्रीका ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 212 रनों की लक्ष्य अफ्रीका के सामने रखा था। अफ्रीका ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 42.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया। अब सीरीज का अंतिम और तीसरा वनडे मैच 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम

मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 46 रन के स्कोर तक ऋतुराज गायकवाड़ (4) व तिलक वर्मा (10) पवेलियन जा चुके थे। हालांकि, उसके बाद सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने कप्तान केएल राहुल के साथ पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, तभी साई सुदर्शन भी 62 रन पर पवेलियन की ओर चलते बने। जबकि इसके बाद भारत के विकेट फिर लगातार गिरते रहे। 114 पर तीसरा विकेट खोने के बाद संजू सैमसन (12), कप्तान राहुल 56 रन, डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह (17) और 18 रन अर्शदीप सिंह के बल्ले से आए। इस तरह से टीम 46.2 ओवरों तक 211 रन ही बना पाई। साउथ अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।

IND vs SA : दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने की वापसी, भारत को 8 विकेट से हराया
IND vs SA Highlights

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका टीम

212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत धीमी रही लेकिन उनके बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स और टोनी डी जोर्जी ने पहले विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की। हेंड्रिक्स ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 52 रन बनाए। उनके अलावा जोर्जी ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 122 गेंदों पर 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 119 रनों की पारी खेली।

इस तरह इस लक्ष्य को प्रोटियाज ने 42.3 ओवरों में हासिल कर लिया और इसी जीत के सीरीज में भी 1-1 की बराबरी कर ली। अब श्रृंखला का आखिरी और निर्णायक मैच 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा। पहले एकदिवसीय मैच में मेन इन ब्लू ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें : IND vs SA | Rohit Sharma : “गेंदबाजों ने सही जगह पर…” भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कही ये बात

- Advertisment -
Most Popular