IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल यानी 18 जनवरी को हैदराबाद में पहला वनडे मैच खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बेहद रोमांचक हुआ। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में काफी रन बने। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने शानदार आगाज किया है। इसी के साथ सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 49.2 गेंद पर 337 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
ब्रेसवेल की पारी ने बदला था मैच का रुख
न्यूजीलैंड की पारी की बात करें तो 350 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत खराब रही। 28 रन के स्कोर पर कीवी टीम को पहल झटका लगा। इसके बाद लगातार विकेट गिरते चले गए और कोई बड़ी साझेदारी पनप नहीं पाई। एक समय न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 131 पर 6 विकेट हो गया था। ऐसा लग रहा था कि भारत बड़े अंतर से न्यूजीलैंड को मात देगी।
तब माइकल ब्रेसवेल क्रीज पर आए और मैच का रुख पलट दिया। ब्रेसवेल और सैंटनर ने मोर्चा संभाला और न्यूजीलैंड को जीत के काफी करीब लेकर गए। हालांकि दोनों कीवी टीम को जीत नही दिला पाए। ब्रैसवेल ने 78 गेंद पर 140 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 10 छक्के लगाए, लेकिन उनका ये शतक बेकार चला गया।
ब्रेसवेल ने इस मामले में धोनी को भी पीछे छोड़ा
न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज ब्रेसवेल ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी से कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक बनाकर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले धोनी ने भी नम्बर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक बनाए थे, हलांकि उन्होंने ये शतक पहले बल्लेबाजी करते हुए जड़े हैं।
ब्रेसवेल ने इस पारी से एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ब्रेसवेल ने नंबर-7 या नीचे उतरकर लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरा सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बनाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के नाम है।